लखनऊ– उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के विधायकों ने योगी सरकार के खिलाफ विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया। विधायकों ने प्रदेश में युवाओं की बढ़ती बेरोजगारी को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा। गुरुवार को प्रदेश में तीन दिवसीय मॉनसून सत्र की शुरुआत हो गई।
प्रदर्शनकारियों ने हाथ में प्लेकार्ड लेकर सरकार के खिलाफ नारे लगाए और सवाल उठाया कि राज्य के युवाओं को रोजगार कब मिलेगा।
कुछ प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद पार्टी भ्रष्टाचार फैला राही है।
गौरतलब है कि राज्य में कोरोनवायरस के प्रभाव के बावजूद उत्तर प्रदेश विधानसभा का तीन दिवसीय मानसून सत्र चल रहा है। विधानसभा में वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए विधानसभा प्रशासन पूरी सावधानी बरत रहा है।
Julie kumari @samacharline