मुम्बई– इस साल रिलीज होने वाली दो बड़ी फिल्में ‘सूर्यवंशी’ और ’83’ ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो सकती हैं। अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म सूर्यवंशी इस साल मार्च में रिलीज होने वाली थी मगर उससे पहले ही कोरोना महामारी के कारण देश में लॉकडाउन लगा दिया गया। इसके वजह से देश में तमाम सिनेमाघर बंद कर दिए गए। फिलहाल सभी स्थिति के सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं। रणवीर सिंह की आने वाली फ़िल्म 83 का भी यही हाल है। इन दोनों फिल्मों को रिलायंस एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है।
कोविड19 महामारी की वजह से सिनेमा घर बंद है और फ़िल्म मेकर्स और प्रोड्यूसर्स काफी परेशान है। रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ का कहना है कि सूर्यवंशी और 83 को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करने पर विचार किया जा रहा है। उनका कहना है कि वह उसे सिनेमाघरों में ही रिलीज करना चाहते हैं पर इन फिल्मों की रिलीज और अधिक स्थगित नहीं की जा सकता। उन्होंने कहा कि अभी सिनेमाघर खुलते हैं और स्थिति सामान्य होती है तो पहला विकल्प सिनेमाघर ही होगा। उन्होंने संकेत दिया है कि इन फिल्मों का रेंटल रिलीज हो सकता है। इसका मतलब यह है कि फिल्म देखने के लिए लोगों को सबसे के अलावा पैसे भी देने होंगे।
Julie kumari @ samacharline