दिल्ली– सोमवार को राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़कर 2041.38 मीटर तक पहुंच गया। यह जलस्तर सुबह करीब 8:00 बजे ओल्ड रेलवे बैराज के पास रिकॉर्ड किया गया। हालांकि अभी यह ख़तरे के निशान से नीचे है।
नदी में पानी के अचानक बड़े स्तर का कारण हरियाणा के यमुनानगर जिले के हाथी कुंड बैराज से छोड़ा गया 5800 क्यूसेक पानी है।
दिल्ली सरकार के जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राज्य सरकार परिस्थितियों से जूझने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा एक कंट्रोल रूम तैयार कर लिया गया है और जल्द ही उसे सक्रिय कर दिया जाएगा। इसके अलावा यमुना नदी से सटे क्षेत्रों के लिए भी योजना बना ली गई है।
Julie kumari @ samacharline