टेक ज्ञान

WhatsApp के इस सेक्शन में होगा बड़ा बदलाव, फोन की मेमोरी बचाने में फायदेमंद

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में एक नया फ़ीचर आ रहा है. इस फ़ीचर के आने के बाद मेमोरी मैनेजमेंट में आसानी होगी. दरअसल कंपनी नए फ़ीचर के तहत वॉट्सऐप के स्टोरेज सेक्शन को रिवैंप कर रही है.

WhatsApp की ख़बरों का ट्रैक रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप अपने स्टोरेज सेक्शन में बदलाव कर रहा है.

कंपनी वॉट्सऐप के स्टोरेज सेक्शन का नया यूज़र इंटरफ़ेस ला रही है. इसके ज़रिए यूज़र्स को वॉट्सऐप के गौरजरूरी मेमोरी की खपत के बारे में जानकारी रहेगी और उसे यूटिलाइज भी किया जा सकेगा.

रिपोर्ट के मुताबिक़ वॉट्सऐप के नए स्टोरेज यूज़र इंटरफ़ेस में अलग अलग फाइल साइज़ के लिए सेक्शन होगा जहां से ये देख पाएँगे कि कौन से कॉन्टैंट कितना स्पेस खपत कर रहे हैं.

नए स्टोरेज यूज़र इंटरफ़ेस के टॉप में एक बार होगा जो बताएगा कि स्टोरेज खपत कहां हो रही है. इसके नीचे एक सेक्शन दिया जाएगा जहां ये देख पाएँगे कि ज़रूरी और ग़ैरज़रूरी फाइल्स कौन सी हैं.