महाराष्ट्र– महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक पांच मंजिला इमारत गिरगई।यह हादसा मुंबई से 170 किलोमीटर दूर महाड के रिहायशी इलाके में हुआ।
यह इमारत 10 साल पुरानी बताई जा रही है।जानकारी के मुताबिक इमारत में 50 से 60 परिवार रहते थे।
शाम 7:00 बजे के करीब शहर के काजलपुरा क्षेत्र में यह हादसा हुआ।खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पंहुचा।पुलिस और दमकल कीगाड़ियां राहत कार्य में जुट गई।हादसे के दौरान बिल्डिंग में कम से कम 50 लोग फंसे हुए थे।
इमारत गिरने की सूचना मिलने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्थानीय विधायक और रायगढ़ के जिला अधिकारी से स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से हर तरह के समर्थन की बात कही। उद्धव ठाकरे ने राहत और बचाव कार्य तेज करने की बात कही।
इस हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी दुख जाहिर किया। अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक से बात की गई है कि वे हर संभव सहायता प्रदान करें, टीमें रास्ते में हैं और जल्द से जल्द बचाव कार्यों में सहायता करेंगी।’
Julie kumari @samacharline