होम

सोनू सूद ने जेईई और नीट की परीक्षा स्थगित करने की मांग की

मुम्बई बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने छात्रों का समर्थन करते हुए नीट और जेईई परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस समय छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र तक पहुंचना बहुत कठिन है, खासकर बिहार जैसे राज्य जहां कई क्षेत्रों में इस वक्त बाढ़ आई हुई है। उन्होंने ट्वीट किया, “युवा पीढ़ी की ताकत पर हमारा कल है। हमारी जिम्मेदारी है कि इनके जोश को होश के साथ आगे बढ़ा सके। सकारात्मक ताकतों पर लगा सके। अगर युवापन अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा है तो क्या गलत कर रहा है। विश्वास है कि संवाद बनेगा और स्टूडेंट के हित में सही फैसला होगा।”

कोरोना वायरस जैसी इस महामारी के समय सोनू सूद गरीबों और जरूरतमंदों के लिए एक मसीहा बनकर उभरे हैं। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान हजारों लोगों को घर तक पहुंचने में मदद की। घर से दूर फंसे लोगों को उन्होंने रहने और खाने की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई। हाल ही में हरियाणा के मोरनी जिले में उन्होंने बच्चों को स्मार्टफोंस बाँटे। आर्थिक तंगी के कारण मां-बाप बच्चों के लिए स्मार्टफोन खरीदने में अक्षम थे। बच्चों को ऑनलाइन क्लास करने के लिए मिलों चलकर जाना पड़ता था। यह खबर मिलते ही सोनू सूद ने उन बच्चों को स्मार्टफोन देने का निर्णय किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा,”इन बच्चों को सफर नहीं करना होगा। इन्हें कल तक इनके स्मार्टफोन मिल जाएंगे”

Julie Kumari  @samacharline