देवास । युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष जितेंद्र गौड़ एवं विधानसभा अध्यक्ष कृपाल मकवाना के नेतृत्व में टोंक खुर्द तहसीलदार को प्रधानमंत्री ने नाम ज्ञापन दिया गया। जानकारी देते हुए विनोद राठौर ने बताया कि देश के अंदर कोरोना महामारी पूरी तरह से अपने पैर पसार चुकी है, इस कोविड़-19 महामारी के दौरान हजारों लोग अपना जीवन त्याग चुके हैं ओर लगातार यह महामारी एक दूसरे के संपर्क में आने से फ़ैल रही है असल में नोनिहाल छात्र छात्राओं की अधिकतम संख्या में होने वाली JEE एवं NEET की परीक्षा कही ना कही उनके स्वास्थ ,उनके व्यक्तिगत जीवन एवं परिवार पर प्रत्यक्ष चोट मार सकती है । अगर महामारी फैली तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। ऐसी स्थिति में जिस तरह से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आप से अपील की है साथ ही इस महामारी से लड़ने के लिए हम सोशल डिस्टेंस इन फॉलो करने की बात करते हैं
महोदय एक तरफ तो आप 2 गज की दूरी बनाने को कहते हो और साथ में लाखों विद्यार्थियों की परीक्षा एक साथ कराने की बात करते हो अगर भीड़ इक्कठी हुई और माहमारी फैली तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। माहमारी ना फैले इस लिय तत्काल प्रभाव से छात्रहित और जानता के हित को देखते हुए यहाँ परीक्षा निरस्त कराने की कृपा करें। ज्ञापन देते समय मनीष जी चौधरी विक्रम सिंह जी मुकाती राजेश जी पांडा आरिफ पटेल रविंद्र सिंह जी गौर आनंद सिंह जी बापू रविंद्र सिंह जी भाटी इरफान पटेल गोविंद जयसवाल भारत झाला जितेंद्र भाई अतीक भाई पार्षद सलीम भाई पठान चेतन गुर्जर आदि उपस्थित थे।