उज्जैनदेवासदेशभोपालमध्य प्रदेश

नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान से कुछ ही फीट ऊपर, कराई जा रही है निचली बस्तियां खाली


नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान से 7 फीट ऊपर निचली बस्तियां खाली कराई

देवास। नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान से 7 फीट ऊपर चल रहा है। खबर लिखे जाने तक 892 के फिगर को छू चुका है। ऐसे खतरे के निशान से जल स्तर बढ़ने लगा क्षेत्रीय प्रशासन ने नर्मदा किनारे के निचली बस्तियों के सुरक्षा के लिए बस्ती खाली करने एवं सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है।

रात भर से हो रही बारिश तथा होशंगाबाद क्षेत्र में भारी बारिश के साथ तवा बांध के गेट खोले जाने से अभी और जलस्तर बढ़ना निश्चित है। ऐसी स्थिति में आपात स्थिति से निपटने के लिए क्षेत्रीय प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। वह एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने नेमावर सहित आसपास के क्षेत्रों में पुलिस को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं। शर्मा ने नेमावर थाने को नर्मदा के जल स्तर पर सतत निगरानी रखी जाने के निर्देश दिए हैं।