मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकाॅम सेक्टर की कंपनी जियो फाइबर (JioFiber) ने सबसे सस्ता अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च कर दिया है। कंपनी के नए प्लान के तहत कोई भी व्यक्ति सिर्फ 399 रुपए में अनलिमिटेड इंटरनेट सेवा का फायदा उठा सकता है। इसके साथ ही कंपनी ने सभी नए कस्टमर को 30 दिन का फ्री ट्रायल देने की भी घोषणा की है। इसकी जानकारी कंपनी ने एक बयान में दी है।
कंपनी ने इसे ‘नए इंडिया का नया जोश’ नाम दिया है
जियो फाइबर ने ग्राहकों तक पहुंच बढ़ाने के लिए नए इंडिया का नया जोश (NAYE INDIA KA NAYA JOSH) मुहिम के तहत प्रत्येक घर में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए नई टैरिफ योजनाओं को शुरू किया है। कंपनी का कहना है कि ये नई टैरिफ योजनाएं मौजूदा चुनौतीपूर्ण समय के दौरान ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा पहुंचाएंगी। कोरोना में जब आधी आबादी घर से ही सभी जरूरी कामों को कर रही है ऐसे में भरोसेमंद इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में बेहद जरूरी हो गई है।
जानिए न्यू प्लान में आपको क्या-क्या मिलेगा-
1. अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा
2. हाई स्पीड इंटरनेट
3. केवल 399 रुपए प्रति माह से शुरू होने वाली प्लान है
4. अलग से कोई पैसा नहीं लगेगा
5. टाॅप 12 पेड OTT एप्स की मेंबरशिप मिलेगी
फ्री ट्रायल के दौरान क्या मिलेगा?
- नए कस्टमर को 150 एमबीपीएस की स्पीड
- 4के सेट टॉप बॉक्स के साथ 10 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा
- मुफ्त वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी
- कंपनी का कहना है कि अगर कस्टमर को यह सर्विस पसंद नहीं आती है तो इसे वापस ले लिए जाएगा और इस बारे में कस्टमर से कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा।
- 1 सितंबर से एक्टिवेट करने वालों को यह सुविधा मिलेगी।
जानिए जियो फाइबर प्लान की कीमत
- जियोफाइबर के प्लान 399 रुपए प्रति माह से शुरू होकर 1,499 रुपए तक के होंगे।
- 399 रुपए के प्लान में 30 एमबीपीएस का डेटा मिलेगा।
- 699 रुपए के प्लान में 100 एमबीपीएस मिलेगा।
- 999 रुपए के प्लान में 150 एमबीपीएस मिलेगा
- 1499 रुपए के प्लान में 300 एमबीपीएस डेटा स्पीड और टॉप 12 पेड ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
हमारी पहुंच 10 लाख से अधिक घरों तक है
जियो के डायरेक्टर आकाश अंबानी ने कहा कि जियोफाइबर पहले ही देश की सबसे बड़ी फाइबर प्रोवाइडर बन गई है। हमारी पहुंच 10 लाख से अधिक घरों तक है। हम हर घर तक फाइबर पहुंचाना चाहते हैं और देश के हर परिवार को सशक्त बनाना चाहते हैं।