उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

पुलिस कप्तान के खुलासे से पहले ही वायरल हो गए पूरी जानकारी, खुली अनुशासन के दावो की पोल …….! पुलिस विभाग के कुछ उत्साही उड़वा रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस की खिल्ली…….

पुलिस कप्तान के खुलासे से पहले ही वायरल हो गए पूरी जानकारी, खुली अनुशासन के दावो की पोल …….!
पुलिस विभाग के कुछ उत्साही उड़वा रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस की खिल्ली…….

✒️✒️✒️
(अमित बागलीकर)
देवास – पुलिस विभाग में इन दिनों अनुशासन कम नजर आ रहा है। अनुशासन की कमी के चलते पुलिस की खिल्ली भी उड़ रही है, साथ ही पुलिस कप्तान के दावों पर भी सवाल उठ रहे है। आपको बता दे कि मामला पेट्रोल पंप की लूट से जुड़े सात आरोपियों की गिरफ्तारी से जुड़ा है। इन आरोपियों का खुलासा पुलिस कप्तान करते उसके पूर्व ही बदमाशों से संबंधित सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गए। बताया जा रहा है कि ये फुटेज पुलिस विभाग के अंदर से ही लीक हुवे। हालत यह रही की पुलिस कप्तान लूट से संबंधित नया कुछ बताते उसके पूर्व ही फुटेज के आधार पर खबरें चल चुकी थी। पुलिस विभाग का नीचे का अमला अपने कप्तान को ही नीचा दिखा रहा था जो कि बड़े उत्साह के साथ बासी हो चुकी जानकारी मीडिया को भारी उत्साह से बता रहे थे। वही कुछ दिनों पूर्व पुलिस कप्तान ने सख्त निर्देश जारी किए थे कि पुलिस कोई सी भी कार्यवाही में सिविल वर्दी में नहीं पहुंचेगी लेकिन ये नियम भी देवास पुलिस अधीक्षक के आदेश को हवा हवाई समझते है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात की कार्यवाही में टूट गया। ज्ञात हो कि शनिवार रात को उज्जैन रोड ब्रिज के नीचे से कोतवाली पुलिस ने सात ऐसे बदमाशों को पकड़ा था जो कि पेट्रोल पंप को लूटने की साजिश रच रहे थे। पुलिस ने इनके पास से नकदी और हथियार के साथ लूट में उपयोग किया जाने वाला सामान भी जब्त किया था। इससे संबंधित सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने पहले ही वायरल कर अपने अतिउत्साही और लापरवाह होने का सबूत एकबार फिर से दिया। पुलिस कप्तान शिवदयाल सिंह जब आए थे तो उन्होंने पुलिस विभाग में अनुशासन बहाली को भी अपनी प्राथमिकता बताया था। कप्तान के दावों के बाद भी अभी तक ये अनुशासन नजर नहीं आया। लूट के वायरल फुटेज इसकी खिल्ली उड़ा रहे है। क्या कप्तान लापरवाहों पर कार्यवाही करेंगे…….?