खेल/क्रिकेट

IPL 2020 का शेड्यूल आ गया है और पहला मैच दो धाकड़ टीमों में होगा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 का शेड्यूल जारी हो गया है. बीसीसीआई ने 6 सितंबर को टूर्नामेंट का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया. पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा. यह मैच 19 सितंबर को अबूधाबी में खेला जाएगा. ये दोनों टीमें आईपीएल की सबसे कामयाब टीमें हैं. आईपीएल 2019 का फाइनल भी इन दोनों में ही खेला गया था. इसमें मुंबई इंडियंस जीती थी.

दूसरा मैच दुबई में 20 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होगा. तीसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 21 सितंबर को खेला जाएगा. शारजाह में पहला मैच 22 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई के बीच होगा.

 

यह होगी मैचों की टाइमिंग

इस बार आईपीएल 53 दिन तक चलेगा और कुल 60 मैच खेले जाएंगे. आईपीएल 2020 में मैचों की टाइमिंग दो तरह की होगी. शाम के मैच भारतीय समय के हिसाब से साढ़े सात बजे शुरू होंगे. वहीं जब दिन में मैच होगा तो मुकाबला साढ़े तीन बजे से होगा. मैच दुबई, शारजाह और अबूधाबी में होंगे. इसके तहत दुबई में 24, अबूधाबी में 20 और शारजाह में 12 मैच खेले जाएंगे. प्लेऑफ और फाइनल मैच का कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा.

 

10 दिन होंगे डबल हैडर

आईपीएल 2020 में 10 डबल हैडर यानी एक दिन में दो मैच होंगे. इन दिनों में एक मैच साढ़े तीन से और दूसरा साढ़े सात बजे से होगा. डबल हैडर वाले सारे मैच शनिवार और रविवार को ही खेले जाएंगे. तीन नवंबर को आखिरी लीग मैच खेला जाएगा. इसके बाद प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे. फाइनल मैच 10 नवंबर को होना है. हालांकि यह कहां पर होगा, यह बाद में तय किया जाएगा.

 

लेट जारी हुआ आईपीएल शेड्यूल

इस बार आईपीएल का कार्यक्रम जारी होने में काफी देरी हुई है. बताया जाता है कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को कोरोना वायरस के चलते कई अलग-अलग शर्तों को पूरा करना पड़ा. साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स के कैंप में 13 कोरोना पॉजिटिव केस आए थे. इन वजहों से शेड्यूल में देरी हुई.

 

10 दिन होंगे डबल हैडर

आईपीएल 2020 में 10 डबल हैडर यानी एक दिन में दो मैच होंगे. इन दिनों में एक मैच साढ़े तीन से और दूसरा साढ़े सात बजे से होगा. डबल हैडर वाले सारे मैच शनिवार और रविवार को ही खेले जाएंगे. तीन नवंबर को आखिरी लीग मैच खेला जाएगा. इसके बाद प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे. फाइनल मैच 10 नवंबर को होना है. हालांकि यह कहां पर होगा, यह बाद में तय किया जाएगा.

 

लेट जारी हुआ आईपीएल शेड्यूल

इस बार आईपीएल का कार्यक्रम जारी होने में काफी देरी हुई है. बताया जाता है कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को कोरोना वायरस के चलते कई अलग-अलग शर्तों को पूरा करना पड़ा. साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स के कैंप में 13 कोरोना पॉजिटिव केस आए थे. इन वजहों से शेड्यूल में देरी हुई.