उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

पुलिस पर एसआई ने लगाये गंभीर आरोप, एसआई की पत्नी पंहुची आठ माह के बच्चे के साथ पुलिस अधिक्षक के पास

देवास। देवास जिले के पीपलरावां थाना अंतर्गत बालम चौकी पर पदस्थ एसआई ने अपने ही विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली से परेशानी होकर गंभीर बीमारी का शिकार हो गये । सोमवार को सौशल मिडिया पर वायरल हुए विडियों में एसआई द्वारा जताई अपनी पीडा। आपको बता दे की देवास जिले के पीपलरंवा थाने के बालोन चौकी प्रभारी एसआई महेश खरते द्वारा अपने ही विभाग के वरिष्ठ पुलिसकमीर्यों के कार्यप्राणाली से परेशान था जिसके कारण रविवार की रात से एसआई को इंदौर के एक निजी अस्पताल में इलाज चार चल रहा है। एसआई खरते की पत्नी अपने आठ माह के बच्चे के साथ आज 14 सितम्बर सोमवार को दोपहर में पुलिस अधिक्षक कार्यालय पर पुहंची जहा अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक जगदीश डावर को आवदेन के माध्यम से उल्लेख करवाया कि थाना प्रभारी, एसडीओपी के दुर्व्यवहार का शिकार मेरे पति हो रहे है। आवेदन में उल्लेख किया गया है कि मेरे पति एसआई महेश खरते से थाना प्रभारी अमित जादेान, एसडीओपी प्रंशातसिंह भदौरिया के अलावा हेड कॉन्स्टेबल दीवान सिंह आदि मिलकर हर महीने अवैध रूप से पैसों की मांग करते थे साथ ही जाति सूचक शब्दों का उपयोग करते हुए मानसिक रूप से प्रताडि़त करने के अलावा कहते थे कि नहीं सुनेगा तो सस्पेंड कर देंगे जिसके कारण ऑन ड्यूटी मेरे पति को टाइफाइड, डेंगू, ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी होने पर मेरे पति पर दबाव बना देते हैं जिसे तबीयत ज्यादा खराब हो गई और बीती रात इंदौर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर का कहना है कि एसआई की पत्नी द्वारा मुझे एक आवेदन मिला है जो शिकायत की गई है जिसकी जांच की जायेगी।