विशेषसाहित्य

हिंदी दिवस: हिंदी साहित्य विमर्श का आयोजन

Online Event|
14 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर साहित्य समागम, राष्ट्रीय साहित्य वाटिका एवं काव्यालय ने मिलकर हिंदी साहित्य विमर्श का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रकाश त्रिवेदी, प्रधान संपादक, समाचारलाइन मीडिया समूह एवं श्री विकास शुक्ल ‘प्रचंड’, अध्यक्ष, अखिल भारतीय राष्ट्रीय साहित्य वाटिका थे।
कार्यक्रम का संयोजन श्री विश्वप्रताप सिंह एवं श्री आदित्य त्रिवेदी ने किया। अध्यक्षता श्री दिव्यांशु पोटर मासूम एवं श्री नितिन त्रिगुणायत ने की। श्री नंदन मिश्र कार्यक्रम व्यवस्थापक रहे। इस विशेष सम्मेलन का संचालन श्री मृदुल कुमार ओझा ने किया। ओझा जी के नेतृत्व में अतिथिगण के साथ परिचर्चा भी संभव हुई।
काव्य पाठ श्री अशोक गोयल, श्रीमती चंदादेवी स्वर्णकार, श्री रईस सिद्दीकी, श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ‘ओज’, श्री डॉ. अनुज कुमार चौहान ‘अनुज’, श्रीमती डॉ. अर्पिता अग्रवाल, श्री सतीश दीक्षित किंकर, श्री देवेश त्रिपाठी, श्री प्रियांशु त्रिपाठी एवं श्री जगदीश विजयवर्गीय ने किया।