उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

निगमायुक्त महोदय थोड़ा इधर भी ध्यान देवे…..! आम व्यक्ति के लिए मास्क नहीं लगाने पर चालानी कार्रवाई स्वच्छता वाहन चालकों पर नहीं है ध्यान, स्वच्छता के वाहन चालक बिना मास्क के शहर के घर घर से उठाते हैं गीला सूखा कचरा

निगमायुक्त महोदय थोड़ा इधर भी ध्यान देवे…..!
आम व्यक्ति के लिए मास्क नहीं लगाने पर चालानी कार्रवाई
स्वच्छता वाहन चालकों पर नहीं है ध्यान, स्वच्छता के वाहन चालक बिना मास्क के शहर के घर घर से उठाते हैं गीला सूखा कचरा

देवास। देवास सहित जिले में लगातार कोरोना महामारी फैल रही है। फिर भी लोग सतर्कता नहीं बरत रहे हैं। अब भी कई लोग बाजार में बिना मास्क के ही घूम रहे हैं। ऐसे लोगों पर निगम द्वारा शहर मे बिना मास्क पहने निकलने वाले राहगीरो तथा सार्वजनिक स्थानो पर गंदगी करने एवं व्यवसाईक स्थानो पर नियमो का पालन नही करने पर नगर निगम की टीम द्वारा निरंतर रूप से चालानी कार्यवाही की जा रही है। लेकिन शहर के 45 वार्डों में घर घर से सूखा कचरा गीला कचरा इकट्ठा करने वाले स्वच्छता के वाहन चालक मास्क लगाना उचित नहीं समझते हैं आपको बता दें कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में समाचार लाइन द्वारा जब स्वच्छता वाहनों के चालकों को देखा गया तो वह बिना माक्स के दिखे वहीं दूसरी ओर निगम कि जो टीम चौराहे चौराहे पर बिना माक्स लगाए घूमने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई करती है लेकिन इन स्वच्छता वाहनों पर देखना भी उचित नहीं समझती हैं पिछले कई दिनों से निरंतर शहर के मध्य क्षेत्र में जब सुबह शाम को यह कचरा वाहन आते हैं तो इनके वाहन चालक बिना मास्क लगाएं दिखते हैं क्यों नहीं निगम द्वारा इन पर कार्रवाई करना उचित समझा जाता है। वही देवास में प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ते जा रही है अब तो यह शहर बढ़कर ग्रामीण क्षेत्र में भी और चुकी है लेकिन स्वच्छता के वाहन चालक मास्क लगाना उचित नहीं समझते हैं।