उज्जैनदेवासदेशभोपालमध्य प्रदेश

पालकों ने कहा- नहीं माने तो कलेक्टर से की जायेगी शिकायत ट्यूशन फीस की मांग का विरोध विंध्याचल स्कूल पहुंचे अभिभावक

पालकों ने कहा- नहीं माने तो कलेक्टर से की जायेगी शिकायत
ट्यूशन फीस की मांग का विरोध विंध्याचल स्कूल पहुंचे अभिभावक
देवास।
संक्रमण की वजह से लॉकडाउन लागू किया था और वर्तमान में भी स्कूल-कॉलेज नहीं खुले हैं। निजी स्कूलों द्वारा ब’चों को घर रहकर ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है और अब स्कूल प्रबंधन द्वारा शिक्षा सत्र की ट्यूशन फीस की मांग की जा रही है। जिसके चलते विंध्याचल स्कूल में अभिभावकों ने फीस की मांग का विरोध दर्ज करते हुए स्कूल प्रंबधक से चर्चा करने की बात कही गई थी। देवास में विंध्याचल स्कूल प्रबंधन द्वारा ब’चों के अभिभावकों से फीस की मांग की जा रही है। इसी को लेकर अभिभावकों द्वारा विरोध दर्ज कराने की बात कही गई थी। जिसके चलते विंध्याचल स्कूल में शनिवार को सुबह 10 बजे 100 से अधिक अभिभावक स्कूल पंहुचें लेकिन वहा पर स्कूल प्रंबधक अभिभावक से चर्चा करना उचित नही समझा गया अभिभावक दो घ्ंाटे से अधिक समय तक धूप में परेशान होते नजर आये वही एक अभिभावक को चक्कर भी आये लेकिन स्कूल प्रबंधक द्वारा गेट खोलना उचित नही समझा गया। जिसके बाद परेशान होकर अभिभावकों द्वारा एक आवेदन स्कूल गेट पर दिया गया। जिसमें उल्लेख किया गया कि देश का प्रत्येक नागरिक आर्थिक और मानसिक दोनों रूप से प्रभावित हुआ है। अत: आपके विदयालय में पढऩे वाले छात्रों के पालकगण इस स्थिति में आपके सहयोग की अपेक्षा चाहते हैं , विद्यालय द्वारा संचालित प्रायमरी कक्षाओं के लिए जो वीडियो प्रेषित किए जा रहे हैं, तथा जो विषय सामग्री पीडीफ उपलब्ध करवाई जा रही हैं, वह एक सराहनीय कार्य हैं, जो आपने पालकों की सर्व सम्मति से ही शुरु किया हैं। अत: महोदय से निवेदन हैं कि वे पालकगणों की स्थिति को ध्यान में रखा जाये।