न मास्क, न ही सोशल डिस्टेंस, स्टाम्प वेंडरों को किसी का नहीं डर नगर निगम भी यहां नहीं कर रहा चालानी कार्रवाई, अफसर भी बेखबर
देवास- कलेक्टर कार्यालय के ठीक पीछे बैठने वाले स्टाम्प वेंडरों को कोरोना काल में भी किसी का डर नहीं है। पूर्व में भी यहां कई शिकायतें रही लेकिन अफसरों के निरीक्षण के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ। स्टाम्प वेंडर अब भी मनमानी कर रहे है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन भी लोगों को जागरूक कर रहा है। इधर नगर निगम का अमला राहगीरों के चालन काट रहा ताकि लोग मास्क पहनकर घर से निकले लेकिन कलेक्टर कार्यालय के ठीक पीछे स्थिति स्टाम्प वेंडरों पर कार्रवाई की याद नगर निगम को भी नहीं आ रही है। अभी जो लोग स्टाम्प वेंडरों के पास पहुंच रहे है वे अपनी दुकानों के बाहर भीड़ लगा रहे है। इस दौरान स्टाम्प वेंडर भी बिना मास्क पहने काम करते नजर आ रहे है। भीड़ को वे सोशल डिस्टेंस का भी नहीं कहते और तो और सेनीटाइज भी नहीं रखते हैं दिनभर यहां लोगों की आवाजाही बनी रहती है। लापरवाही के चलते ये स्टाम्प वेंडर कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला सकते है। प्रशासन को भी इस तरफ ध्यान देना चाहिए। अगर कलेक्टर परिसर में ही नियमों का गंभीरता से पालन नहीं होगा तो फिर तमाम दावों पर ही सवाल उठंगे जो समय समय पर प्रशासन करता आ रहा है।