देवासदेशभोपालमध्य प्रदेश

110 सेटीमीटर मीटर लंबाई व 120 किलो का दो मुंह वाला सांप पुलिस ने किया वन विभाग के हवाले


डीएसपी की सूचना पर वन विभाग को मिला दो मुंह वाला सांप
वन विभाग ने आरोपी को भेजा न्यायालय
देवास।
वनविभाग के अमले को देवास डीएसपी किरण शर्मा ने बुधवार को सूचना कर बताया कि देवास पुलिस के द्वारा गा्रमीण क्षैत्र में चापडा के शामनगर से एक युवक के पास से विलुप्त हो रहे दो मुंह वाले सांप को पकडा गया था। जिसके बाद वन विभाग रेंजर जयवीरसिंह ने बताया कि डीएसपी किरण शर्मा मिली जाकनारी के अनुसार पुलिस स्टाफ ने नाहर दरवाजा थाने में एक दो मूहॅ वाले सांप जिसकी लंबाई 110 सेटीमीटर मीटर लंबाई व भारी भरकम जो आरोपी सहित सांप को भी सुपुर्द करते हुए नाहर दरवाजा थाने पर जाकर घटना का पंचनामा बनाया गया था। वही गुरूवार आज सुबह आरोपी भादल निवासी चापडा से पुछताथ कर न्यायालय में पेश कियरा गया । इस दो मूहॅ के संाप को रेड सेंड बोआ के नाम से जाना जाता है और इस प्रजाति का सांप अमूमन तांत्रिक क्रियाओं के लिए काम में आता है। जानकारों की मानें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत कई करोड़ रुपए तक हो सकती है। आसपास के इलाकों में और भीं रेड सेंड बोआ जैसे सॉप हो सकते है।