उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

देवास जिले के थाना प्रभारी का 3 महीने में स्थानांतरण चर्चा का विषय

मध्यप्रदेश में तबादलों का दौर जारी है वही देवास जिले के एक थानेदार ऐसे हैं जिनका 3 माह में स्थानांतरण हो गया अब ऐसा भी बोला जा रहा है कि पुलिसींग में कसावट लाने के लिये सामान्य फेरबदल कोई नई बात नहीं है पर पहली बार ऐसा हो रहा है जब किसी थानेदार का तबादले 3 महीने में हो गया हो ।
जिले के बागली थाने पर तीन माह पहले गई थाना प्रभारी शैलजा भदोरिया का स्थानांतरण महिला सेल देवास में हो गया वही लम्बे समय से लाईन में आमद देरहे ब्रजेश श्रीवास्तव को बागली भेजा गया आपको बता दे कि मात्र 3 महीने में बागली थाना प्रभारी शैलजा भदौरिया का स्थानातंरण बागली में सत्ता और संगठन के लोगो पर सख्ती का कारण बताया जा रहा है। वही औद्योगिक थाने के पूर्व थाना प्रभारी पर शायद पैलेस की नारजगी कुछ कम हो गई जिसके चलते बोला जा सकता है कि ब्रजेश श्रीवास्तव को बागली भेजा गया हो।