कारोबारदेश

बिजनेस टुडे वुमेन अवॉर्ड्स: जानें किन्हें मिला मोस्ट पावरफुल वुमेन का अवॉर्ड

बिजनेस टुडे मोस्ट पावरफुल वुमेन अवॉर्ड्स के 17वें संस्करण का वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आयोजन किया गया. बिजनेस टुडे इंडियाज़ मोस्ट पावरफुल वुमेन अवॉर्ड्स का मकसद ऐसी महिलाओं को सम्मानित करना है जिन्होंने अपने संस्थानों में उत्कृष्ट योगदान दिया है. दो दिन तक के इस कार्यक्रम में बिजनेस के क्षेत्र के जाने-माने शख्सियत शामिल हुए.  इंड‍िया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी ने सभी विजेताओं को अवॉर्ड से सम्मानित किया. ये अवॉर्ड तीन श्रेणियों में दिए गए हैं.

 

बिजनेस एंड इकॉनमी कैटगरी में विजेता

अंबाती शंकरनारायणन(चीफ स्ट्रेटडी ऑफिसर, डियाजियो इंडिया)
अनुराधा राजदान(एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, HUL)
अपर्णा पुरोहित(हेड, अमेज़न प्राइम वीडियो इंडियन ओरिजिनल)
डेजी चित्तिलापिली (मैनेजिंग डायरेक्टर, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन ऑफिस सिस्को इंडिया)
देबजानी घोष (प्रेसीडेंट, NASSCOM)
गार्गी बनर्जी देसगुप्ता( डायरेक्टर, आईबीएम रिसर्च इंडिया & सीटीओ)
गीता मंजूनाथ (फाउंडर, निर्मई हेल्थ एनालिटिक्स)
इप्सिता दासगुप्ता (कंट्री मैनेजर, इंडिया एप्पल सर्विसेज)
जयश्री व्यास (एमडी,श्री महिला सेवा सहकारी बैंक)
करूणा नंदी (वकील, सुप्रीम कोर्ट)
लक्ष्मी वेणु (ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, सुंदरम क्लेटन)
मीना गणेश (एमडी, प्रोटी मेडिकल)
मोनिका शेरगिल (कंटेट, नेटफ्लिक्स इंडिया)
नंदनी पीरामल (एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, पीरामल एंटरप्राइजेज)
नीरजा बिड़ला(फाउंडर, एमपावर)
नीता अंबानी(फाउंडर एंड चेयरपर्सन, रिलायंस फाउंडेशन)
निवरुती राय( कंट्री हेड, इंटेल इंडिया)
प्रिया नायर( एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, ब्यूटी एंड पर्सनल केयर, HUL)
रेखा मेनन( चेयरपर्सन, एसेंचर इंडिया)
रिचा अरोड़ा (प्रेसीडेंट, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट)
रोशनी नादर(सीईओ, एचसीएल कॉरपोरेशन)
समीना हमीद (एक्जीक्यूटिव वाइस चेयरपर्सन, सिप्ला)
संगीता पेंडुरकर( चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, पेंटालून्स फैशन)
शांती एकांबरम (प्रेसिडेंट कंज्यूमर, कोटक महिंद्रा बैंक)
स्मिता जाटिया(मैनेजिंग डायरेक्टर, हार्डकैसल रेस्‍टोरेंट)
सोनाली कुलकर्णी (प्रेसीडेंट, FANUC इंडिया)
सुनीता रेड्डी( मैनेजिंग डायरेक्टर, अपोलो हॉस्पिटल)
विभा पडलकर( एमडी, HDFC)

 

इंडियाज़ मोस्ट पावरफुल वुमेन एबरॉड कैटगरी में विजेता

अंशुला कांत(मैनेजिंग डायरेक्टर, वर्ल्ड बैंक ग्रुप)

अपर्णा बावा (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, ज़ूम)

गार्गी घोष(प्रेसीडेंट, ग्लोबल पॉलिसी, बिल गेट्स फाउंडेशन)

गीतू वर्मा(ग्लोबल वाइस प्रेसीडेंट, यूनीलीवर)

गीता गोपीनाथ (इकनॉमिक काउंसलर, इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड)

कीर्थिगा रेड्डी(पार्टनर, सॉफ्टबैंक इन्वेस्टमेंट)

मधुलिका(लीड प्रोगाम साइंटिस्ट, नासा)

रेवती अद्वैती (सीईओ, फ्लैक्स)

सौम्या स्वामीनाथन( चीफ साइंटिस्ट, WHO)

 

इंडियाज़ मोस्ट पावरफुल वुमेन राइजिंग स्टार्स कैटगरी में विजेता

आरती गिल (को-फाउंडर, ओजिवा)
दिव्या गोकुलनाथ (को-फाउंडर, बाईजूज)
ईशा अंबानी (डायरेक्टर, रिलायंस जिओ एंड रिलायंस रिटेल)
मानसी टाटा (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, किर्लोस्कर सिस्टम)
मसाबा गुप्ता (फाउंडर, हाउस ऑफ मसाबा)
प्राजाक्ता कोली (यूट्यूबर)
प्रुकल्पा शंकर( को-फाउंडर, एटलन)
सोनल सिंह (डायरेक्टर, फिटर)