टेक ज्ञान

इस साल लॉन्च किए जाएंगे ऐपल के और भी प्रोडक्ट्स, टिम कुक ने दिया हिंट

iPhone 12 सीरीज़ लॉन्च के बाद Apple इसी साल अब कुछ और डिवाइसेज लॉन्च कर सकता है.

Apple के सीईओ टिम कुक ने ऐसा कुछ कहा है जिससे ये उम्मीद है कि कंपनी इस साल एक और स्पेशल इवेंट आयोजित कर सकती है.

Apple के सीईओ टिम कुक ने 2020 की तीसरी तिमाही में हुए फ़ायदों के बारे में बताया है. टिम कुक ने इस दौरान ये भी कहा है कि अभी वो ज़्यादा कुछ नहीं कह सकते हैं, लेकिन ये कह सकते हैं कि इस साल कुछ और भी एक्साइटिंग चीजें हैं.

अब इससे ये साफ़ है कि नवंबर-दिसंबर में कंपनी एक और स्पेशल इवेंट आयोजित कर सकती है.

इस दौरान सबसे ज़्यादा उम्मीद AirTags लॉन्च होने की है जो कंपनी का डिवाइस ट्रैकर ऐक्सेसरीज में से एक होगा.

AirTags मेटल का छोटा हार्डवेयर होगा जिसे डिवाइस के साथ लगाया जा सकेगा. इसे iOS बेस्ड डिवाइस की ट्रैकिंग के लिए यूज किया जा सकेगा. रिपोर्ट के मुताबिक़ ये iOS के Find My ऐप के जरिए काम करेगा.

iPhone 12 सीरीज़ लॉन्च के दौरान ये उम्मीद की गई थी की कंपनी AirPods Studio हेडफोन्स भी लॉन्च करेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ है.

अब इसे कंपनी एक सेपरेट इवेंट के दौरान लॉन्च कर सकती है. टिस्प्टर जॉन प्रॉसर के मुताबिक़ Apple का ये हेडफ़ोन दो वेरिएंट्स में आएगा.

इस हेडफोन्स में ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन फ़ीचर के साथ कुछ और भी टॉप नॉच फ़ीचर्स दिए जा सकते हैं. हेडफ़ोन के अलावा कंपनी ARM बेस्ड MacBook और iMac भी लॉन्च कर सकती है.