होम

भारत की सबसे अमीर महिला कौन हैं? ये रही टॉप-6 की लिस्ट

भारत की सबसे अमीर महिला

 

HCL टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन 38 साल की रोशनी नाडर मल्होत्रा सबसे अमीर भारतीय महिला हैं. कोटक वेल्थ के सहयोग से हुरुन इंडिया ने 100 भारतीय अमीर महिलाओं की लिस्ट तैयार की है. इस सूची में शामिल महिलाओं की कुल संपत्ति 2.72 लाख करोड़ रुपये है.

 

रोशनी की कुल संपत्ति 54,850 करोड़ रुपये

 

रोशनी की कुल संपत्ति 54,850 करोड़ रुपये

हुरुन रिच लिस्ट के अनुसार रोशनी भारत की सबसे अमीर महिला हैं. रोशनी नाडर मल्होत्रा की कुल संपत्ति 54.8 हजार करोड़ रुपये है, उन्हें हाल में ही HCL टैक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन बनाया गया है. वर्ष 2019 में वह फोर्ब्स वर्ल्ड की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में 54 वें स्थान पर रहीं. वे केवल 28 साल की उम्र में कंपनी की सीईओ बन गई थीं.

 

दूसरे नंबर पर किरण मजूमदार-शॉ

 

हुरुन रिच लिस्ट में दूसरे नंबर पर किरण मजूमदार-शॉ हैं, जिनकी कुल संपत्ति 36.6 हजार करोड़ रुपये की है. किरण मजूमदार शॉ बॉयोकान की प्रबंध निदेशक हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें से 31 महिलाएं ऐसी हैं जिन्होंने अपने दम पर यह मुकाम हासिल किया है.

तीसरे नंबर पर लीना गांधी तिवारी

 

तीसरे नंबर पर लीना गांधी तिवारी हैं, ज‍िनकी कुल संपत्ति 21,340 करोड़ रुपये है. यह USV कंपनी की चेयरपर्सन हैं. यूएसवी इंडिया को लीना तिवारी के पिता विठल गांधी ने 1961 में स्थापित किया था.

 

5वें नंबर राधा वेम्बु

 

हुरुन रिच लिस्ट में चौथे नंबर पर नीलिमा मोटापार्टी हैं, ज‍िनकी कुल संपत्ति 18,620 करोड़ रुपये आंकी गई है. इनकी कंपनी डिविस लेबोरेटरीज है. पांचवें नंबर पर राधा वेम्बु ज‍िनकी कुल संपत्ति 11,590 करोड़ रुपये आंकी गई है. इनकी कंपनी जोहो है.

 

रेणु मुंजाल सातवें नंबर पर

 

छठे नंबर अमीर महिला की सूची में जयश्री उल्लाल हैं, ज‍िनकी कुल संपत्ति 10,220 करोड़ रुपये है, इनकी कंपनी अरिस्टा नेटवर्क्स है. वहीं रेणु मुंजाल सातवें नबंर पर हैं, ज‍िनकी कुल संपत्ति 8,690 करोड़ रुपये है, इनकी कंपनी हीरो फिनकॉर्प है.