नही जमा की स्कूल की फीस तो होगी अदालत की कार्यवाही – अभिभावकों का कहना
देवास। लॉकडाउन के कारण स्कूल खुले नहीं, लेकिन अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव डाला जा रहा है। इस संबंध में शासन ने आदेश दिया था कि लॉकडाउन के दौरान निजी स्कूलों को केवल शिक्षण शुल्क लेना होगा। लेट फीस और अभिभावकों पर फीस का दबाव नहीं बनाना होगा। जिसके चलते देवास के होली ट्रिनिटी स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावको दूसरी बार इस संबंध में शिकायत लेकर अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी के पास शिकायत की है, लेकिन अभिभावकों को एक ही जवाब मिल रहा है कि फीस संबंधी मामला है इसे दिखवाते है अभिभावकों का कहना है कि 50 फीसदी का डिस्काउंट फीस लेना चहिये इससे अभिभावकों में नाराजगी है। अभिभावकों का कहना है कि अब स्कूल प्रशासन द्वारा फीस को लेकर रिजल्ट नही दिया जा रहा है साथ ही बच्चों को ग्रुप से भी निकाला जा रहा है साथ ही बच्चों के पढाई के नुकसान पर स्कूल प्रबंधक का कहना है कि मजबूरी है।
नही जमा की स्कूल की फीस तो होगी अदालत की कार्यवाही – अभिभावकों का कहना
Related tags :