होम

कौन है यह महिला जो पुतिन के खिलाफ बन सकती है सबसे बड़ा चेहरा

रूस के सबसे बड़े विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी जेल में बंद हैं. उनके लंबे वक्त तक जेल में बंद किए जाने का खतरा बना हुआ है. देश में बड़े-पैमाने पर व्लादिमीर पुतिन की सरकार के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी बीच रूस की राजनीति में एक महिला उभरती हुई दिख रही है. यह महिला और कोई नहीं, बल्कि एलेक्सी नवेलनी की पत्नी यूलिया नवेलनया हैं. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर रूस लंबे वक्त तक एलेक्सी को जेल में बंद रखता है तो यूलिया विपक्षी राजनीति का प्रमुख चेहरा बन सकती हैं.

रूस में 23 जनवरी को सरकार विरोधी ऐतिहासिक विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला था. इस दौरान पुलिस ने 3 हजार से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था. एलेक्सी की पत्नी यूलिया को भी हिरासत में लिया गया था. इस दौरान यूलिया ने पुलिस के वैन में खींची गई फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था और कहा था- मुझे क्यों हिरासत में लिया गया है, मैंने कौन सा कानून तोड़ा है? इससे कुछ महीने पहले जब रूस में एलेक्सी को जहर दे दिया गया था, तब भी यूलिया सरकार के खिलाफ निडरता से आवाज उठाती नजर आई थीं.