आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. बताया गया है कि कार ट्रक से टकरा गई. हादसे में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में तालग्राम क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज सुबह भीषण हादसा हुआ. एक्सप्रेस वे पर कार ट्रक से टकरा गई, जिसमें कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई. बताया गया है कि भीषण कोहरे के चलते एक्सप्रेस वे पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. राहगीरों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सभी मृतकों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेजने के साथ ही उनकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
दर्शन करने जा रहे थे बालाजी
बताया जा रहा है कि कार सवार लखनऊ से बालाजी के दर्शन करने के लिये रहे थे. जैसे ही कार कन्नौज जिले में तालग्राम क्षेत्र में पहुंची, तो यहां कार ट्रक में जा घुसी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार में सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस द्वारा जब तक घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजना शुरू किया जाता, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
अचानक बिगड़ा मौसम का मिजाज
बीते कुछ दिनों से सामान्य चल रहे मौसम का मिजाज आज अचानक बिगड़ गया. आधी रात के बाद कोहरे की चादर ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे को अपने आगोश में ले लिया, जिसके बाद एक्सप्रेस वे पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई. कोहरे का आलम ये है कि एक कदम भी चल पाना मुश्किल हो रहा है.