top newsचिंतन

दिल्ली: ट्यूशन पढ़ाता था DU छात्र, मेमोरी बढ़ाने के लिए बच्चों को लगाता था इंजेक्शन

दिल्ली विश्वविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र संदीप कक्षा 6 से 9 तक के कुछ बच्चों को मुफ्त में ट्यूशन पढ़ाता था. वह मंडावली का रहने वाला है. संदीप ने पुलिस को बताया कि यूट्यूब पर एक वीडियो देखने के बाद उसे यह विचार आया.

दिल्ली पुलिस ने डीयू के एक छात्र पर मामला दर्ज किया है. यह छात्र कथित तौर पर बच्चों को सेलाइन सोल्यूशन का इंजेक्शन लगाते पकड़ा गया था. आरोपी बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था और उनकी मेमोरी बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

दिल्ली विश्वविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र संदीप कक्षा 6 से 9 तक के कुछ बच्चों को मुफ्त में ट्यूशन पढ़ाता था. वह मंडावली का रहने वाला है. संदीप ने पुलिस को बताया कि यूट्यूब पर एक वीडियो देखने के बाद उसे यह विचार आया. वह बच्चों की मेमोरी बढ़ाना चाहता था जिसके लिए उसने यह कदम उठाया.

पुलिस ने बताया कि जिन बच्चों को सेलाइन सोल्यूशन का इजेंक्शन दिया गया है वो ठीक हैं और संदीप को फिलहाल आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार नहीं किया गया है. मामला शनिवार को प्रकाश में आया था जब पुलिस को एक शख्स ने फोनकर जानकारी दी थी कि संदीप नामक शख्स बच्चों को इंजेक्शन लगा रहा है.

डीसीपी (ईस्ट) दीपक यादव ने कहा कि इस मामले में धारा 336 (किसी की जान खतरे में डालना) के तहत केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है.