देशभर में कोरोना के नए मामलों की संख्या कम हो रही है. लेकिन कुछ राज्य हैं जहां इस महामारी ने परेशानी बरकरार रखी है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में इस महामारी के कारण 40 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं केरल में 16 मौतें दर्ज की गई हैं.
देशभर में कोरोना के नए मामलों की संख्या कम हो रही है. लेकिन कुछ राज्य हैं जहां इस महामारी ने परेशानी बरकरार रखी है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में इस महामारी के कारण 40 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं केरल में 16 मौतें दर्ज की गई हैं. इस बीच दिल्ली से राहत की खबर है. देश की राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 134 नए मामले दर्ज किए गए, वहीं 75 मरीज ठीक हुए. इसी के साथ यहां कुल कोरोना मामलों की संख्या 6,37,315 हो गई है. वहीं 6,25,343 मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में इस वायरस के कारण अभी तक 10,894 लोगों की जान जा चुकी है. वर्तमान में यहां 1,078 मामले सक्रिय हैं, जिनका इलाज जारी है.
दिल्ली से सटे नोएडा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 25,446 हो गए. नोएडा में सक्रिय मामले बढ़कर 46 हो गए हैं. जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 91 है, वहीं 25,309 मरीज ठीक हो चुके हैं.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 4,787 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यहां बुधवार को 3,853 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए. वहीं 40 मरीजों ने दम तोड़ दिया. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले 20,76,093 हो चुके हैं. वहीं 19,85,261 मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में 38,013 मामले सक्रिय हैं. महाराष्ट्र में इस महामारी ने 51,631 लोगों की जान ले ली है.
केरल में कोरोना के नए आंकड़ों ने महाराष्ट्र को पछाड़ दिया है. पिछले 24 घंटे के आंकड़े को देखें तो केरल महाराष्ट्र से आगे निकल गया है. केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,892 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 16 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. साथ ही इस दौरान 4,832 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट गए. राज्य में अब 60,803 सक्रिय मामले हैं. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 69,953 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में फ्रंट लाइन वर्कर्स को अभी तक 26,64,972 डोज दी गई है. वहीं, अब तक देश में कोविड वैक्सीन की कुल 91,86,757 डोज दी जा चुकी है. स्वास्थ्यकर्मियों को 65,21,785 डोज दी गई हैं जिसमें से पहली डोज 61,79,669 लाभार्थियों को दी गई है और दूसरी डोज 3,42,116 लाभार्थियों को दी गई है.