होम

Maharashtra: लकड़ी बाजार में लगी भीषण आग, चपेट में आईं 5 से 6 दुकानें

महाराष्ट्र के अकोला में लकड़ी के बाजार में बड़ी आग लग गई. लगातार पानी की बौछार करने के बावजूद आग को काबू पाना मुश्किल हो रहा था. आग की चपेट में बाजार की 5, 6 दुकानें आ गईं, दमकल की 5 गाडियां आग बुझाने में जुटी थी. आग की लपटें बाजार के पास तीन-चार घरों तक पहुंच गईं. समय रहते घर के लोग बाहर निकल आए . देखें कैसे लकड़ी बाजार में आग ने मचाई तबाही.