क्या स्कैम 1992 के अलावा भी दूसरी ऐसी घोटाले वाली फिल्में मौजूद हैं? अब इस सवाल का जवाब है हां और लिस्ट है काफी लंबी
पिछले साल डायरेक्टर हंसल मेहता ने दर्शकों को स्कैम 1992 के रूप में एक शानदार सीरीज परोसी थी जिसमें थ्रिल था, सस्पेंस था और हैरत में डालने वाला सच. अब जिन भी लोगों को वो सीरीज पसंद आई, वे हमेशा से ही ये जानना चाहते हैं कि ऐसी और कौन सी सीरीज देखी जा सकती हैं. क्या स्कैम 1992 के अलावा भी दूसरी ऐसी घोटाले वाली फिल्में मौजूद हैं? अब इस सवाल का जवाब है हां और लिस्ट है काफी लंबी
जामतारा
सच्ची घटनाओं पर आधारित ये वेब सीरीज नेटफ्लिस पर देखी जा सकती है. झारखंड में हुए साइबर क्राइम को दिखाने वाली ये सीरीज दर्शकों को काफी पसंद आई थी. सीरीज में दिखाया गया था कि कैसे एक गैंग ने फोन कॉल के जरिए लोगों को लूटा था, कैसे उनके बैंक से पैसे हड़प लिए गए थे. अभी तक इस सीरीज का एक ही सीजन रिलीज किया गया है.
इनसाइड एज
क्रिकेट के खेल में फिक्सिंग काफी देखने को मिलती है. हर बड़े मैच पर सट्टेबाजों की नजर रहती है और किसी भी तरह के मैच के परिणाम को प्रभावित करने की कोशिश रहती है. अब ऐसी ही एक सत्य घटना पर आधारित है विवेक ओबेरॉय और अंगद बेदी की इनसाइड एज जहां पर स्पॉट फिक्सिंग के पीछे की कहानी को दिखाया गया है.
स्पेशल 26
नीरज पांडे की स्पेशल 26 भी एक सुपरहिट फिल्म है जहां पर दिखाया जाता है कि कैसे कुछ लोग नकली सीबीआई ऑफिसर बन रेड करते हैं और फिर सारे पैसे अपने नाम कर लेते हैं. ये पूरी फिल्म 1987 में हुई सत्य घटनाओं पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार और अनुपम खेर लीड रोल में हैं. इस फिल्म के सीक्वल की भी बात चल रही है.
वॉल स्ट्रीट
हॉलीवुड ने भी घोटालों पर एक से बढ़कर एक फिल्में बनाई हैं. इसी लिस्ट में 1987 में रिलीज हुई फिल्म वॉल स्ट्रीट को काफी पंसद किया जाता है. फिल्म में दिखाया जाता है कि कैसे कुछ नौजवान ब्रोकर वॉल स्ट्रीट की दुनिया में ऐसा मग्न हो जाते हैं कि उन्हें सिर्फ पैसा ही दिखाई देता है और वे कमाने का हर गलत तरीका एक्सपलोर करने की कोशिश करते हैं.
Bad Boy Billionaires
हाल ही में रिलीज हुई डॉक्यूमेंट्री Bad Boy Billionaires को लेकर काफी विवाद देखने को मिला. सीरीज में विजय माल्या से लेकर नीरव मोदी तक, सभी की इनसाइड स्टोरी बताई गई थी. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस सीरीज की रेटिंग काफी हाई रही है और इसे कई बार देखा गया है.