महाशिवरात्रि के मौके पर शिवभक्त भगवान भोले की अराधना में जुटे हैं. ये तीन तस्वीरें उसी की गवाही दे रही हैं. उज्जैन हो या दिल्ली, या फिर वाराणसी. हर जगह भक्त भोले की अराधना में जुटे हैं. वहीं, महाशिवरात्रि के दिन आज हरिद्वार में महाकुंभ का पहला शाही स्नान है, इसलिए आज जूना अखाड़ा, आह्वान अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा और किन्नर अखाड़ा करीब 11 बजे हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर स्नान करने के लिए पहुचेंगे. इसके बाद निरंजनी अखाड़ा और आनंद अखाड़ा करीब 1 बजे हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर स्नान करेंगे.