होम

‘बंगाल के लोगों की शक्ति देखने के बाद बीजेपी खूद को कोसेगी’, अभिषेक बनर्जी का ट्वीट, खबरें सुपरफास्ट

नंदीग्राम में कथित हमले में चोटिल बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पैर में प्लास्टर लगा है . ममता के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट कर तस्वीर जारी किया जिसमें ममता के पैर में प्लास्टर चढ़ा दिख रहा है . अभिषेक ने ट्वीट कर लिखा कि ‘बीजेपी, रविवार 2 मई को बंगाल के लोगों की शक्ति को देखने के बाद खुद को कोसेगी.’ दरअसल ममता बनर्जी कल नंदीग्राम में चोटिल हो गई थी. डॉक्टरों के मुताबिक ममता को टखना, पैर कंधे और गरदन में चोट लगी है.सांस फूलने की शिकायत के बाद 48 घंटे के ऑब्जर्वेशन में रखा गया. देखें वीडियो.