भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज शुक्रवार से अहमदाबाद में शुरू हो रही है. टेस्ट सीरीज में 3-1 से जीत के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद है. इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है. दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम भी इस छोटे प्रारूप में बेहतर प्रदर्शन करने को बेताब होगी. टी20 सीरीज के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के पास कई रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका रहेगा.
इस सीरीज के दौरान कप्तान विराट कोहली एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. कोहली टी20 इंटरनेशनल में तीन हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं. कोहली इस आंकड़े से महज 72 रन दूर हैं.
कोहली ने अब तक 85 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 79 पारियों में 50.48 की औसत से 2928 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 25 अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 94 रन रहा. सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मार्टिन गप्टिल दूसरे और रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज –
1. विराट कोहली (भारत) – 2928 रन
2. मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) – 2839 रन
3. रोहित शर्मा (भारत) – 2773 रन
4. एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) – 2346 रन
5. शोएब मलिक (पाकिस्तान) – 2335 रन
रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. रोहित ने अबतक 108 मैचों में 127 छक्के लगाए हैं. न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल 99 मैचों में 139 छक्कों के साथ पहले स्थान पर हैं. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन 97 मैचों में 113 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. साथ ही, रोहित सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गप्टिल को पीछे छोड़ सकते हैं. रोहित और गप्टिल के बीच महज 66 रनों का फासला है.
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं. चहल अभी जसप्रीत बुमराह के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं. चहल के नाम 45 मैचों में 59 विकेट हैं. वहीं, बुमराह ने 50 मैचों में 59 विकेट चटकाए हैं. बुमराह इस टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में चहल के पास रिकॉर्ड बनाने का बेहतरीन मौका रहेगा.
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. भुवी टी20 इंटरनेशनल में 50 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं. उनके नाम अभी 43 मैचों में 41 विकेट हैं. भुवी से पहले आर अश्विन, बुमराह और चहल यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.