प्रयागराज के सिविल लाइंस में स्थित लाल मस्जिद की मीनार पर लगे लाउडस्पीकर की दिशा बदल दी गई है. दरअसल, अजान की आवाज के खिलाफ इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव की चिट्ठी सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई. साथ ही आवाज को भी पहले की तुलना में काफी हद तक कम कर दिया गया है.
मस्जिद पर मौजूद मोहम्मद कलीम ने आजतक को बताया कि सुबह हमने अखबार में पढ़ा तो बहुत दुख हुआ कि एक पाक आवाज से किसी को तकलीफ हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि अल्लाह का हुक्म भी है कि वो इबाबत हमारे लिए बेकार है, जो किसी को तकलीफ देकर आप करो, कुरान में इस बात का वर्णन भी है.
मोहम्मद कलीम ने कहा कि इसी वजह से हम सबने बैठकर फैसला किया कि तमाम लोगों को तकलीफ में डाल कर इबाबत करें तो वो सही नहीं है, इसलिए हमने सबसे पहले वीसी के घर के तरफ से हॉर्न का डायरेक्शन बदलकर रोड की तरफ कर दिया है.
मोहम्मद कलीम ने आजतक से बातचीत में कहा कि पांच वक्त की अजान होती है. शुरू से ही लाउडस्पीकर लगा हुआ है. दो हॉर्न का परमिशन भी है. कुछ दिन पहले पुलिस आई थी, जिनका कहना था कि यहां लाउडस्पीकर तेज बजता है, जिससे लोगों को दिक्कत हो रही है. इसी वजह से हमने उसी वक्त लाउडस्पीकर का वॉल्यूम कम कर दिया था.
उसने कहा कि सुबह के वक्त माहौल में शांति रहती है, कोई कोलाहाल नहीं रहता है इसलिए वो आवाज भी तेज लगती है. फिर भी हमने लाउडस्पीकर का वॉल्यूम और कम करा दिया है. अब आगे सुबह के वक्त किसी को और दिक्कत होती है तो हम उसका वॉल्यूम बिल्कुल स्लो कर देंगे ताकि 50 मीटर या 100 मीटर तक भी आवाज न जाए.
स्थानीय दुकानदारों और पुलिसकर्मी ने भी मानी तेज आवाज की बात
वीसी के आवास पर तैनात पुलिसकर्मी ने भी इस बात की तस्दीक की कि सुबह अजान की आवाज से परेशानी होती है. आजतक से हुई बातचीत में उसने कहा कि अजान सुबह 5 बजे से साढ़े 5 बजे के बीच में होती है और उसकी आवाज बहुत तेज होती है. देर रात तक जगने के बाद सुबह जब इतनी तेज आवाज हो तो डिस्टर्बेंस तो होनी ही है.
बता दें कि कुलपति के घर और मस्जिद के बीच करीब 300 मीटर की दूरी है. वीसी के घर से कुछ मीटर की दूरी पर एक पान की दुकान है. पान विक्रेता ने भी बताया कि अजान की आवाज काफी तेज आती है और सुबह के वक्त अगर कोई व्यक्ति सो रहा है तो जाग जाएगा. आवाज से डिस्टर्बेंस तो होता ही है.
वहीं चाय की दुकान चलाने वाले व्यक्ति ने बताया कि स्पीकर लगा है तो आवाज आएगी ही. आवाज तेज भी रहती है, लेकिन मैं उसी वक्त उठता हूं तो मुझे कोई दिक्कत महसूस नहीं होती. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कुछ रोज से आवाज थोड़ी कम हो गई है.
दर्जी का काम करने वाले एक अन्य व्यक्ति प्रेमचंद ने बताया कि अजान की आवाज बहुत तेज आती है. सुबह के वक्त तो इतनी तेज आवाज आती है कि उठकर बैठ जाते हैं. इसकी बात पहले भी उठी थी, तो बंद हो गई थी लेकिन फिर आवाज तेज हो गई है. हम लोगों को अजान की आवाज से दिक्कत नहीं है बस उसका वॉल्यूम कम कर दें.
एक स्थानीय महिला ने कहा कि तेज आवाज से डिस्टर्ब तो होता ही है. हमें अजान से दिक्कत नहीं है, लेकिन हर चीज एक दायरे में होनी चाहिए. बच्चों की परीक्षा का वक्त है. आवाज कम कर देना चाहिए. वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय परिसर में कुछ छात्र संगठनों और राजनीतिक दलों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कुलपति के विरोध में प्रदर्शन भी किया.
वायरल हो गया था वीसी का शिकायती पत्र
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति ने तीन मार्च को जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इस मामले की शिकायत की थी. वीसी ने अपने इस शिकायती पत्र की कॉपी पुलिस कमिश्नर, आईजी और एसएसपी को भी भेजी थी. यह चिट्ठी बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.