चिंतनदेश

कोरोना का एपिसेंटर बनीं नोएडा की हाउसिंग सोसाइटी, निकले 332 से ज्यादा मामले

नोएडा जिला प्रशासन
जिला प्रशासन की जानकारी के मुताबिक प्रदीप वेस्टीरिया में 46, जेएम ऑर्किड – 21, गौर स्पोटर्टसवुड-14, ग्रैंड अजानारा -25, इलाइट होम -12, जेएम अरोमा -23, अंतरिक्ष फारेस्ट में 4, स्काईटेक -22, कैप्टाउन – 48, आदित्य सेलिब्रिटी होम – 8, अमरपाली रियासत – 14, एक्सप्रेस जेनिथ- 5, आदित्य अर्बन कासा -4, गृहप्रवेश -1, महागुन मिराबेला -1, एसोटेक विंडसर -4, सनशाइन हेलीओस -5, एजीवी 2 में 10, ज्वेल ऑफ नोयडा में 6, एजीवी 1 में 3 आपसी एथेना में 9, सेठी मैक्स में 7, पंचशील पार्थिश्त -5, सिविटेक स्टैडिया -1, महागुन -22, हाइड पार्क -16, अंतरिक्ष कानबॉल -2, होम्स 121 में 35, प्रतीक लोरियल -23,आम्रपाली प्लेटिनम – 3 ,क्लियो काउंटी – 20, सुपरटेक ईकोसिटी -7, लोटस बुलेवार्ड -34, महागुन मेपल -7, पारस टियरिया -15, कृष्णा अप्रा में 7, शिवकला-7, लोटस पनचे – 15, एक्सोटिका -21 में ग्रैंड ओमेक्स -25 संक्रमित पाए गए हैं.की माने तो पूरे जिले के 50% मरीज नोएडा के 7x सेक्टर और सोसाइटीज में पाए गए हैं. 7x के सेक्टर 74, सेक्टर 79 की सोसायटी में करीब 30 से ज्यादा हाई राइज सोसाइटी हैं जिनमें करीब 332 कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

कोरोना वायरस का कहर नोएडा की हाई राइज बिल्डिंग पर टूट पड़ा है, जिला प्रशासन की माने तो पूरे जिले के 50% मरीज नोएडा के 7x सेक्टर और सोसाइटीज में पाए गए हैं. 7x के सेक्टर 74, सेक्टर 79 की सोसायटी में करीब 30 से ज्यादा हाई राइज सोसाइटी हैं जिनमें करीब 332 कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. सेक्टर-77 में स्थित अकेली प्रतीक विस्टीरिया हाउसिंग सोसायटी में ही 46 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बीमार पड़ने से प्रशासन भी आश्चर्यचकित है.

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा “इस बारे में हमें जानकारी मिल गई है, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी, अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के संपर्क में बने हुए हैं. हमने लोगों से अपील की है कि वायरस से पॉजिटिव लोगों के बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जानकारी दें.”

जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि बड़ी-बड़ी सोसाइटी में रहने वाले लोग, अपनी बीमारी की जानकारी स्वास्थ्य विभाग या फिर अधिकारियों या नोडल अफसरों से शेयर नहीं कर रहे हैं. लोगों से लगातार आधिकारिक प्रयोगशालाओं में टेस्ट करवाने की अपील की जा रही है. लोगों से ये भी कहा जा रहा है कि अगर कोई पॉजिटिव पाया जाता है तो तत्काल स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दें. इसके बावजूद बहुत सारे लोग ऐसा नहीं कर रहे हैं.