चिंतनदेश

कोविड-19 राउंडअप: वैक्सीन पर केंद्र और राज्यों की रार बरकरार, रिकॉर्ड तोड़ आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

देश में कुल एक्टि‍व केसों की संख्या तकरीबन 10 लाख पहुंच गई है. पिछले कुछ दिनों से रोजाना करीब एक लाख केस दर्ज हो रहे हैं. पिछले पांच दिनों में देश में 5 लाख 71 हजार नए केस आए हैं.

पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस हर दिन नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है. शुक्रवार को महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक का नए केसों का सबसे बड़ा आंकड़ा दर्ज किया गया. देश भर में 24 घंटे में 1 लाख, 31 हजार, 968 नए केस दर्ज हुए और 780 मौतें हुईं. शुक्रवार तक देश में कुल एक्टि‍व केसों की संख्या तकरीबन 10 लाख पहुंच गई है. पिछले कुछ दिनों से रोजाना करीब एक लाख केस दर्ज हो रहे हैं. पिछले पांच दिनों में देश में 5 लाख 71 हजार नए केस आए हैं. शुक्रवार को वैक्सीनेशन के 84वें दिन 32.16 लाख कोरोना डोज दिया गया. इसी के साथ देश में टीकाकरण का आंकड़ा 9.78 करोड़ पहुंच गया है.

पिछले दो दिनों से जारी वैक्सीन की उपलब्धता का विवाद शुक्रवार को भी थमता नजर नहीं आया. विपक्षी कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी ने भी वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर केंद्र पर हमला बोला. राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पत्र लिखकर निशाना साधा और कहा कि बढ़ते संकट में वैक्सीन उपलब्ध न होना एक समस्या है. गुरुवार को महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, झारखंड, ओडिशा समेत कुछ राज्यों ने केंद्र सरकार से वैक्सीन की उपलब्धता न होने की शि‍कायत की थी. शुक्रवार को इसमें राजस्थान का भी नाम जुड़ गया. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि राज्य में मौजूद वैक्सीन का स्टॉक दो दिन में खत्म हो जाएगा. उन्होंने 30 लाख वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की.

हालांकि, झारखंड में शुक्रवार को कोविशील्ड की खेप पहुंच गई. इस बार राज्य को 10 लाख 23 हजार 800 डोज मिली है. इसके पहले गुरुवार को भी राज्य को कोवैक्सीन की 2 लाख डोज उपलब्ध कराई गई थी. सभी जिलों के लिए वैक्सीन की खेप डिस्पैच कर दी गई है.

यूपी के सीएम से राजनाथ ने ली जानकारी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से कोरोना के कारण बिगड़ते हालात को लेकर बात की. राजनाथ ने सीएम योगी से बेड बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की. यूपी के सीएम ने देश के रक्षा मंत्री को यह बताया कि बताया कि बलरामपुर और शकुंतला मिश्रा मेडिकल कॉलेज में बेड बढ़ाए जाएंगे. सीएम ने साथ ही यह भी कहा कि जल्द ही केजीएमसी और पीजीआई में भी बेड बढ़ाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

ओडिशा को वैक्सीन का इंतजार

ओडिशा में नए केस का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है और राज्य को केंद्र की ओर वैक्सीन की खेप मिलने का इंतजार है. बुधवार को ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नबकिशोर दास ने केंद्र को पत्र लिखकर कहा था कि वैक्सीन की कमी के चलते राज्य में 700 टीकाकरण केंद्र बंद कर दिए गए हैं. शुक्रवार को राज्य प्रशासन ने कहा कि केंद्र की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इस बीच ओडिशा में 24 घंटे में 1282 नए केस दर्ज हुए. ओडिशा से छत्तीसगढ़ आने-जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ओडिशा के स्वास्थ्य निदेशक बिजय पाणि‍ग्रही ने इंडिया टुडे से कहा कि हमने 39,84,878 डोज वैक्सीनेशन कर लिया है. फिलहाल हमारे पास 4.2 लाख डोज हैं. हम हर दिन 2.5 लाख डोज लगा रहे हैं. शनिवार के बाद हमारे यहां कोई स्टॉक नहीं बचेगा.

आप ने पूछा- देशवासियों की सुरक्षा जरूरी है या पाकिस्तान?

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि देशभर में वैक्सीन के डोज़ की किल्लत हो रही है और केंद्र सरकार पाकिस्तान को वैक्सीन सप्लाई कर रही है. पार्टी प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि किसी राज्य के पास एक दिन की, किसी राज्य के पास 2 दिन की, किसी राज्य के पास चार दिन की वैक्सीन की डोज बची है और कुछ राज्यों में वैक्सीनेशन सेंटर भी बंद हो गए, क्योंकि वैक्सीन के स्टॉक खत्म हैं. लेकिन लोगों तक वैक्सीन नहीं पहुंच रही है. चड्ढा ने महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना में वैक्सनी के सीमित स्टॉक की बात कहते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला.’

राघव चड्ढा ने कहा कि जितनी वैक्सीन भारत के लोगों को नहीं नहीं लगाई गई, उससे कहीं ज्यादा केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ने दूसरे देशों को निर्यात कर दी. “आने वाले कुछ हफ्तों में भारत सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर वादा कर दिया है कि भारत में बनने वाली वैक्सीन की 450 लाख डोज भारत पाकिस्तान को देगा. सरकार के लिए कौन जरूरी है. भारत के लोग या पाकिस्तान?” पार्टी का आरोप है कि भारत ने रूस के साथ जो एग्रीमेंट किए हैं, उसके तहत 16 मिलियन डोज जो भारत रूस को देगा, वह वैक्सीन भी रूस से होकर पाकिस्तान जाएंगी.