चिंतनदेश

महाराष्ट्र: शिवसेना ने की लॉकडाउन की पैरवी, बोली- व्यापारियों की पार्टी को सिर्फ व्यापारियों की चिंता

शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाने की पैरवी की है. इसके साथ ही शिवसेना ने विपक्ष यानी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा.

कोरोना की बेलगाम होती रफ्तार के बीच महाराष्ट्र में लॉकडाउन का काउंटडाउन शुरू हो गया है. बुधवार को महाराष्ट्र कैबिनेट इस पर फैसला ले सकती है. इस बीच शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाने की पैरवी की है. इसके साथ ही शिवसेना ने विपक्ष यानी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा.

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा, ‘कोरोना संक्रमण की शृंखला को तोड़ना है तो लॉकडाउन के अलावा और कोई विकल्प नहीं है, अब इसके अलावा अन्य कोई विकल्प होगा तो देवेंद्र फडणवीस बताएं, नोटबंदी, लॉकडाउन आदि विषयों की पहचान प्रधानमंत्री मोदी ने देश को कराई.’

शिवसेना ने कहा, ‘भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहले के निर्णय का थाली बजाकर स्वागत किया, आज कोरोना की स्थिति पहले से ज्यादा गंभीर हो गई है, इसका भान महाराष्ट्र के विपक्ष ने रखा तो जनता पर उपकार होगा, मुंबई, ठाणे, पुणे, नासिक जैसी जगहें हॉट-स्पॉट बन गईं, देश में कल का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार पहुंच गया.’

बीजेपी पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने कहा, ‘व्यापारियों की पार्टी सिर्फ व्यापारियों के बारे में सोचती होगी तो कोरोना संकट दिन-प्रतिदिन और उग्र रूप धारण किए बगैर नहीं रहेगा, महाराष्ट्र में आईसीयू, वेंटिलेटर, बेड की कमी हो रही है, सरकारी व निजी अस्पतालों में सिर्फ 117 बेड शेष हैं, नांदेड़ जिले के विधायक रावसाहेब अंतापुरकर की कोरोना के कारण मौत हो गई.’

शिवसेना ने कहा, ‘महाराष्ट्र में वैक्सीन की कमी है, परंतु पड़ोसी गुजरात में वैक्सीन की बाढ़ है, कोरोना काल में महाराष्ट्र की ही क्या देश की भी अर्थव्यवस्था धराशायी हो गई है, इसे स्वीकार करना ही होगा, परंतु केंद्र द्वारा कुछ राज्यों के साथ किया जानेवाला सौतेला व्यवहार उससे भी गंभीर है.’

शिवसेना ने कहा, ‘लॉकडाउन के कारण बुरी तरह प्रभावित होने वाले गरीबों को गुजारे के लिए आर्थिक मदद दी जाए और ऐसे जरूरतमंदों के खाते में सीधे रकम जमा की जाए, यह सुझाव अच्छा है और इस कार्य के लिए केंद्र सरकार को महाराष्ट्र सरकार को खुले हाथों से मदद करनी होगी, केंद्र सरकार जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकती, भाग नहीं सकेगी.’

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 63 हजार से ज्यादा केस आए. अकेले मुंबई में ही करीब 10 हजार नए मामले दर्ज हुए. मौत की रफ्तार भी कम नहीं हो रही. राज्य में एक दिन में 349 लोगों की मौत इस महामारी से हो गई. अगर यही हाल रहा तो इस हफ्ते एक लाख से ज्यादा केस आने लगेंगे.