संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने साल 20210 का इतिहास दोहराते हुए फिर से सभी पदों पर जीत हासिल की है.
वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में कांग्रेस की छात्र इकाई राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने जबरदस्त सफलता हासिल की है. विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई ने साल 20210 का इतिहास दोहराते हुए फिर से सभी पदों पर जीत हासिल की है. एनएसयूआई ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को करारी शिकस्त दी. एबीवीपी के उम्मीदवार एक भी पद का चुनाव नहीं जीत पाए.
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठापरक चुनाव में चारों प्रमुख पदों पर एनएसयूआई के उम्मीदवार विजयी रहे. छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के उम्मीदवार कृष्ण मोहन शुक्ल, उपाध्यक्ष पद पर अजीत चौबे, महामंत्री पद पर शिवम चौबे और पुस्तकालय मंत्री के पद पर आशुतोष कुमार मिश्रा विजयी घोषित हुए.
गौरतलब है कि 8 जनवरी 2020 को हुए विश्वविद्यालय के पिछले छात्रसंघ चुनाव में भी एनएसयूआई ने प्रतिद्वंदियों का सूपड़ा साफ करते हुए चारों प्रमुख पदों पर विजयश्री हासिल की थी. तब संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव के ठीक बाद वाराणसी पहुंचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने विजयी पदाधिकारियों से मुलाकात की थी.
काशी विद्यापीठ में भी नहीं खुला था एबीवीपी का खाता
वाराणसी में इसी साल 25 फरवरी को एक अन्य विश्वविद्यालय महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में भी छात्रसंघ के चुनाव हुए थे. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ चुनाव में भी एबीवीपी का खाता नहीं खुल सका था. विद्यापीठ के चुनाव में समाजवादी पार्टी के छात्र संगठन समाजवादी छात्र सभा के उम्मीदवार ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की थी. वहीं, उपाध्यक्ष और महामंत्री पद पर एनएसयूआई के उम्मीदवारों को जीत मिली थी.