होम

दिशा वकानी से लेकर मोहिना कुमारी तक, इन सेलेब्स ने कहा टीवी इंडस्ट्री को अलविदा

टीवी इंडस्ट्री में कई एक्टर्स हैं, जिन्होंने टीवी छोड़कर परिवार और निजी जिंदगी में खुद को बिजी कर लिया. इनमें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दिशा वकानी से लेकर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की मोहिना कुमारी तक का नाम शामिल है. इसके अलावा सना खान, साकिब खान, सौम्या सेठ, डिंपी गांगुली भी इस लिस्ट में शामिल हैं. आइए आज जानते हैं कि ऐसे कौन-से सितारे हैं जो टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह गए हैं और वापस आने की भी इनकी कुछ खास इच्छा नहीं है.

‘रोडीज’ से चर्चा में आए अभिनेता साकिब खान ने ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कर दिया है. उन्होंने धर्म का रास्ता चुना है, इसकी जानकारी साकिब ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी. एक्टर ने इस बात पर भी जोर दिया है कि उनके पास काम की कोई कमी नहीं थी. लेकिन उन्हें लगता है कि अल्लाह की मर्जी थी कि वह यह सब छोड़ दें. उन्होंने अपना टीवी इंडस्ट्री को छोड़ना अल्लाह का फरमान बता दिया है.

‘दीया और बाती हम’ फेम अनस राशिद ने साल 2017 में शादी की. हाल ही में उनके घर नन्ही परी आई है. अनस ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह पत्नी संग काफी ट्रैवल कर रहे थे और उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते थे. अब बेबी की देखभाल में व्यस्त हैं और इंडस्ट्री में वापसी का कोई प्लान नहीं बना रहे हैं.

नेहा मेहता भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो छोड़ चुकी हैं. पिछले 10-12 साल से वह इस शो का हिस्सा थीं, लेकिन अब इन्हें सुनैना फौजदार ने रिप्लेस कर दिया है. खबरों की मानें तो नेहा मेहता जल्द ही गुजराती फिल्मों में नजर आने वाली हैं, जिसकी वजह से उन्होंने खुद को टीवी से दूर किया.

‘ये है मोहब्बतें’ फेम मिहिका वर्मा ने भी टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है. वह यूएस में पति संग सेटल हैं. मिहिका ने आनन-फानन में अपनी शादी की न्यूज फैन्स संग सोशल मीडिया पर शेयर की थी, साथ ही यह भी बताया था कि वह अब टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं रहेंगी.

राहुल महाजन से डिंपी गांगुली ने साल 2014 में डिवोर्स लिया था. इसके बाद साल 2015 में उन्होंने दूसरी शादी की. रोहित रॉय संग डिंपी इस समय दुबई में सेटल्ड हैं. साल 2016 में इन्होंने बेटी रियाना को जन्म दिया. डिंपी इस समय टीवी इंडस्ट्री में वापसी का कोई मूड नहीं बना रही हैं.