होम

यूपी में थम नहीं रहा कोरोना का कहर, एक दिन में 265 मौतें

यूपी में एक दिन में कोरोना से 265 लोगों की मौत हुई. कोरोना से लखनऊ में सबसे ज्यादा 39 लोगों ने दम तोड़ा. दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में भी कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यूपी में एक दिन में कोरोना से 265 लोगों की मौत हुई. कोरोना से लखनऊ में सबसे ज्यादा 39 लोगों ने दम तोड़ा. दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गाजियाबाद में 1068 नए कोरोना मरीज मिले और 15 लोगों की जान गई.

दिल्ली से सटे ही नोएडा में मंगलवार को 971 नए मामले आए और 12 लोगों की कोरोना से मौत हुई. इस बीच यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिनेश शर्मा होम आइसोलेशन में थे, कल दोपहर तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पीजीआई के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मसले पर दायर जनहित याचिका पर मंगलवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने कहा ऑक्सीजन की कमी से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं होनी चाहिए. तल्ख टिप्पणी करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि आजादी के सात दशकों में देश में कई बड़े उद्योग लगे, फिर भी हम नागरिकों को ऑक्सीजन नहीं उपलब्ध करा पा रहे हैं, यह शर्मनाक है.