होम

BJP सांसद किरण खेर की तबीयत बिगड़ने की उड़ी अफवाह, पति अनुपम बोले- न फैलाएं ऐसी निगेटिव खबरें

बीजेपी सांसद किरण खेर की तबीयत बिगड़ने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं. जिसके बाद उनके पति अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा कि किरण खेर के स्वास्थ्य के बारे में एक अफवाह चल रही है. यह सब झूठ है. वह बिल्कुल ठीक हैं.

अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी पत्नी किरण खेर की खराब सेहत की खबरों को अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं. अनुपम ने कहा कि किरण ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है. कृपया निगेटिव खबरें न फैलाएं और सभी लोग सेफ रहें. उनके इस बयान के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी ट्वीट किया है.

दरअसल, शुक्रवार को बीजेपी सांसद किरण खेर की तबीयत बिगड़ने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं. जिसके बाद उनके पति अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा कि किरण खेर के स्वास्थ्य के बारे में एक अफवाह चल रही है. यह सब झूठ है. वह बिल्कुल ठीक हैं. उन्होंने तो आज दोपहर को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगवाई है.

अनुपम खेर ने आगे कहा कि मैं लोगों से निवेदन करूंगा कि ऐसी नकारात्मक खबरें न फैलाएं, धन्यवाद. आप सभी सुरक्षित रहें. अनुपम खेर के बयान के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी ट्वीट किया. थरूर ने लिखा कि किरण ठीक हैं, सुनकर अच्छा लगा. हम उन्हें संसद में अच्छी तरह से वापस देखने के लिए उत्सुक हैं. कांग्रेस नेता ने अनुपम खेर और किरण खेर को टैग करते हुए ये बातें लिखीं हैं.

अनुपम खेर और उनके बेटे सिकंदर खेर ने किरण की बीमारी को लेकर बयान भी जारी किया था. तब उन्होंने बताया था कि अफवाहें लोगों को परेशान ना करें इसलिए मैं और सिकंदर सभी को बताना चाहते हैं कि किरण मल्टीपल माइलोमा से पीड़ित पाई गई हैं, जो कि एक तरह का ब्लड कैंसर है. वह फिलहाल अपना इलाज करवा रही हैं और हमें पता है कि वह इससे पहले से ज्यादा ताकतवर होकर बाहर निकलेंगी.