होम

Indian Railways: दिल्ली, बिहार-यूपी की कई स्पेशल और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, यहां देखें शेड्यूल

Indian Railways: पश्चिमी और पूर्वी रेलवे ने बिहार, यूपी, नई दिल्ली, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों के लिए चलने वाली स्पेशल, एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है. यात्रा की योजना बनाने से पहले यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट.

Indian Railways: कोरोना काल में इंडियन रेलवे लगातार ट्रेनों को रद्द और कई ट्रेनों के समय में बदलाव कर रहा है. यात्रियों की घटती संख्या को देखते हुए पश्चिमी रेलवे ने नई दिल्ली, बिहार और यूपी के रूट्स पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसके अलावा पूर्वी रेलवे ने 22 मई से चलने वाली लगभग 10 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. दरअसल, नॉर्दन रेलवे ने लगातार कम हो रहे यात्रियों की संख्या को देखते हुए यह कदम उठाया है.

पश्चिमी रेलवे ने भी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और बिहार के लिए चलने वाली एक्सप्रेस, दुरंतो ट्रेनों को 23 मई से रद्द कर दिया है.

यहां देखें ट्रेनों की सूची

– गाड़ी संख्या 02287 सियालदह-बीकानेर जं, दुरंतो एक्सप्रेस 23 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगी.

– 02288 बीकानेर जं.-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस 25 मई से अगले आदेश तक निरस्त.

– गाड़ी संख्या 05203 बरौनी जं.- लखनऊ एक्सप्रेस विशेष ट्रेन 22 मई से अगले आदेश के लिए रद्द कर दी गई है.

– ट्रेन संख्या 05204 लखनऊ-बरौनी जं. एक्सप्रेस विशेष ट्रेन 23 मई से रद्द की गई है.

– गाड़ी संख्या 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस विशेष 27 मई से अगले आदेश तक निरस्त कर दी गई है.

– ट्रेन संख्या 05270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस विशेष ट्रेन रद्द.

नई दिल्ली से ओडिशा के बीच चलने वाली ट्रेनें को कुछ के दिनों में कुछ बदलाव किया गया है.

– गाड़ी संख्या 02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन 21,24,27, 28 एंव 31 मई तक रद्द रहेगी.

– ट्रेन संख्या 02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी स्पेशल ट्रेन को 22,25,27, 29 और एक जून तक के लिए निरस्त रहेंगी.

– इसी तरह ट्रेन संख्या 02825 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन 26 मई से अगले आदेश तक के लिए निरस्त कर दी गई है.

– वहीं, ट्रेन संख्या 02826 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी स्पेशल ट्रेन को 28 मई से रद्द किया जा रहा है.

– ट्रेन संख्या 02855 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन 22 और 29 मई के बीच रद्द रहेगी.

– गाड़ी संख्या 02856 नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी स्पेशल 23 और 30 मई को रद्द रहेगी.

जानकारी के लिए बता दें की पूर्वी रेलवे ने भी पश्चिम बंगाल में चलने वाली करीब 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इनमें से कई ट्रेनें ऐसी हैं जिनका संचालन 22, 23, 24, 25 और 26 मई से किया जाएगा. यहां देखें रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट.