होम

कोरोना की एक और दवाई आ गई, गंभीर मरीज को दी जाएगी सिंगल डोज

कोरोना मरीजों के इलाज के लिए एक और मेडिसिन भारत में लॉन्च की गई है. ड्रग की दिग्गज कंपनी रोश इंडिया (Roche India) और सिप्ला ने सोमवार को भारत में एंटीबॉडी कॉकटेल लॉन्च की, जो कोरोना के खिलाफ जंग में काम आएगी.

सिप्ला और रोश ने बयान जारी कर कहा कि ये एंटीबॉडी कॉकटेल (Casirivimab and Imdevimab) अब भारत में उपलब्ध है. इसकी दूसरी खेप जून मध्य तक देश में उपलब्ध होगी. रोश इस कॉकटेल दवा में कासिरिविमैब (Casirivimab) और वइमदेविमैब (Imdevimab) को शामिल किया गया है, जिसे भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी

अभी भारत में एंटीबॉडी कॉकटेल के कुल 1,00,000 पैक उपलब्ध हैं, जिससे कुल 2 लाख संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा सकता है. कंपनी के मुताबिक एक पैकेट में दो मरीजों का उपचार हो सकता है. कोरोना से जंग में यह बड़ी राहत की बात है. अमेरिका में भी इसके इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी गई थी.

भारत में एंटीबॉडी कॉकटेल कीमत 59,750 रुपये प्रति खुराक है और जो कोविड-19 के अत्यधिक बीमार मरीजों के इलाज के लिए है. यह मेडिसीन मरीज को केवल खुराक दी जाएगी. सिप्ला देश भर में अपनी मजबूत वितरण क्षमता की मदद से इस दवा का वितरण करेगी.

इससे पहले पिछले हफ्ते सिप्ला (Cipla) कोविड-19 की जांच के लिए एक नई RT-PCR किट ‘ViraGen’ लॉन्च करने की घोषणा की थी. कंपनी का कहना है कि इससे कोरोना का तत्काल नतीजा पता चल सकेगा. इसे 25 मई से बाजार में उपलब्ध कर दिया जाएगा. कंपनी ने Ubio टेक्नोलॉजीज बायोटेक्नोलॉजी सिस्टम्स के साथ मिलकर यह किट तैयार की है. यह रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमेराज चेन रिएक्शन (RT-PCR) आधारित जांच किट है.