होम

Corona in India: 44 दिन बाद देश में सबसे कम कोरोना केस, 24 घंटे में आए 1.86 लाख नए मामले

Coronavirus Cases in India: देश में कोरोना के बीते 24 घंटे में 1.86 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 2,59,459 मरीज ठीक हो चुके हैं.

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है. हालांकि, अब नए कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. आज पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.86 लाख नए मामले सामने आए हैं. पिछले 44 दिनों में ये आंकड़ा सबके कम है

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 2,59,459 मरीज ठीक हो चुके हैं.बीते 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 76,755 गिरावट आई है. देश में अब तक 2,48,93,410 मरीजों ठीक हो चुके हैं. जानकारी के लिए बता दें कि बीते 15 दिनों से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा नए संक्रमितों की तुलना में अधिक है. इसी के साथ रिकवरी रेट 90.34% है. बात करें देश में चल रहे कोरोना वेक्सीनेशन अभियान की तो अब तक देश में 20.57 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. . 1,86,364 लाख नए मामलों के साथ गिरावट का सिलसालि जारी है. पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या में 76,755 की कमी आई है.

33 करोड़ से अधिक सैपलों की हुई जांच

देश में 27 मई तक कोरोना के 33 करोड़ से अधिक सैपलों की जांच की जा चुकी है. जिसमें से 27 मई को 20,70,508 सैंपल की जांच की गई. इसी के साथ ये आंकड़ा 33,90,39,861 हो गया है.

दिल्ली में लगातार पांचवे दिन 2 हजार से कम केस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के कारण लगाए गए लॉकडाउन के बाद अब स्थिति में सुधार नजर आ रहा है. दिल्ली में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 1,072 नए मामले दर्ज किए गए.

दिल्ली में वैक्सीनेशन प्रोग्राम जारी

दिल्ली में 45 वर्ष से अधिक उम्र की श्रेणी के 42 फीसदी लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. दिल्ली में 45 वर्ष से अधिक उम्र की श्रेणी के 24.32 लाख लोगों को अब तक वैक्सीन लगाई गई है. आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने वैक्सीनेशन की जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में जितने ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी उससे दिल्ली हर्ड इम्यूनिटी की तरफ बढ़ेगी और बीमारी का संक्रमण रुकेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में चौथे दिन भी 18 से 44 वर्ष की श्रेणी का वैक्सीनेशन बंद रहा है. किसी भी सरकारी स्कूल में युवाओं को वैक्सीन नहीं लगाई गई है.