प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टॉयकैथॉन-2021 के प्रतिभागियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर रहे हैं. इसके विजेता की घोषणा 26 जून को होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टॉयकैथॉन-2021 के प्रतिभागियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर रहे हैं. मोदी को सबसे पहली टीम ने अपने ऐप के बारे में बताया. जो कि बॉडी पोज ठीक करने में मदद करता है. यह टीम चेन्नई के KCG कॉलेज ऑफ टेकनॉलोजी की है. टीम ने गेमिंग के जरिए योग के प्रचार प्रसार का तरीका निकाला है. मोदी ने कहा कि टीम ने तकनीक और ट्रेडिशन का मेल किया है, जिससे योग को दूर तक पहुंचाया जा सकता है.
दूसरी टीम कोयंबटूर की थी. टीम में सिर्फ एक सदस्य थे. जिनका नाम अतीक था. उन्होंने हेरिटेज रेस नाम का गेम बनाया था. इसमें साइकलिंग और वर्चुअल हेरिटेज साइट सीन को जोड़ा गया है. पीएम ने इस गेम में बारे में सुनकर खुशी जाहिर की. मोदी ने पूछा कि अतीक को यह आइडिया कैसे आया. अतीक ने बताया कि टॉयकैथॉन टीम की मदद से ही उन्हें इसे बनाने का हौसला मिला.
मोदी ने कहा कि कोविड के दौर में वर्चुअल टूर वाला यह गेम काफी अच्छा है. मोदी ने सुझाव दिया कि इसे ट्रेडमील, स्मार्ट वॉच से कैसे जोड़ सकते हैं. इसपर काम कीजिए.
टॉयकैथॉन 2021 को संयुक्त रूप से शिक्षा मंत्रालय, डब्ल्यूसीडी मंत्रालय, एमएसएमई मंत्रालय, डीपीआईआईटी, कपड़ा मंत्रालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय और एआईसीटीई द्वारा 5 जनवरी 2021 को क्राउड-सोर्स इनोवेटिव टॉयज और गेम्स आइडियाज के लिए लॉन्च किया गया था.
देश भर से लगभग 1.2 लाख प्रतिभागियों ने टॉयकैथॉन 2021 के लिए 17000 से अधिक विचारों को पंजीकृत और प्रस्तुत किया, जिनमें से 1567 विचारों को 22 जून से 24 जून तक आयोजित होने वाले तीन दिनों के ऑनलाइन टॉयकैथॉन ग्रैंड फिनाले के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.
कोविड -19 प्रतिबंधों के कारण, इस ग्रैंड फिनाले में डिजिटल टॉय आइडिया वाली टीमें होंगी, जबकि नॉन-डिजिटल टॉय कॉन्सेप्ट के लिए एक अलग फिजिकल इवेंट आयोजित किया जाएगा.









