होम

Tata की इस कंपनी का रिटर्न 1100% से ज्यादा; अभी इतने रुपये का है शेयर!

Tata Group की कंपनियां अपने निवेशकों को हमेशा बढ़िया रिटर्न देने के लिए जानी जाती हैं. इस कड़ी में टाटा की एक और कंपनी जुड़ गई है जिसके शेयरधारकों को 1 साल में 1,100% से अधिक रिटर्न मिला है.

Tata Teleservices (Maharashtra) Limited का शेयर एक साल पहले BSE पर 9 जून को 3.82 रुपये पर बंद हुआ था. शुक्रवार को बीएसई पर ये 46.95 रुपये तक पहुंच गया. इस तरह इसके प्राइस में 1,129% का रिकॉर्ड रिटर्न मिला है.

Tata की इस मिड कैप कंपनी के शेयर में जिस किसी व्यक्ति ने सालभर पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, आज उसे 11.29 लाख रुपये मिलेंगे.

अगर Tata Teleservices (Maharashtra) के शेयर की परफॉर्मेंस की तुलना पूरे सेंसेक्स से की जाए, तो इस अवधि में सेंसेक्स ने 42.58% की ग्रोथ दर्ज की है. जबकि कंपनी का शेयर सेंसेक्स की ग्रोथ से भी 1,086% अधिक है.

Tata Teleservices (Maharashtra) का शेयर 2021 की शुरुआत से अब तक 489% की ग्रोथ हासिल कर चुका है. जबकि मात्र एक महीने में कंपनी का शेयर 113% चढ़ चुका है.

भले Tata Teleservices (Maharashtra) के शेयर का रिटर्न अच्छा रहा हो लेकिन जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का घाटा 288.29 करोड़ रुपये था. हालांकि तिमाही आधार पर उसका नुकसान लगातार कम हो रहा है. क्योंकि पिछले साल अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का घाटा 1,069 करोड़ रुपये था.

Tata Teleservices (Maharashtra) में कंपनी के प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 74.36% है. जबकि खुदरा शेयरधारकों के पास 25.64% शेयर हैं. कंपनी की ग्रोथ सही रहने और घाटा कम होने की वजह हाल में Tata Sons का कंपनी को लेकर कुछ अहम कदम उठाना और इसे Tata Tele Business Services (TTBS) के रूप में नया अवतार देना है.

अगर Tata Teleservices (Maharashtra) के शेयर पर रिटर्न की तुलना अन्य टेलीकॉम कंपनियों से करें तो इस अवधि में Bharti Airtel का शेयर 6.56% और Vodafone Idea का 5.23% गिरा है. जबकि Reliance Communication का शेयर 42.41% और MTNL का शेयर 90.1% चढ़ा है.