टोक्यो ओलंपिक का आज 7वां दिन है. आज के खेल की शुरुआत गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने ने की. भारतीय शटलर पीवी सिंधु का भी मैच था. उन्होंने अंतिम 16 के मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को हरा दिया है. सिंधु अंतिम 8 में प्रवेश कर गई हैं. हॉकी में भारत की पुरुष टीम ने अर्जेंटिना को 3-1 से हरा दिया है.
भारत के लिए धमाकेदार दिन, बॉक्सर सतीश मेडल से एक जीत दूर, तीरंदाजी में भी कमाल
![](https://samacharline.com/wp-content/uploads/2021/07/tokyo-olympics_5-sixteen_nine.jpg)