Maruti Suzuki के लोकप्रिय मॉडल Dzire, Swift और Baleno की डिलीवरी का वेटिंग पीरियड बढ़ सकता है. इसकी वजह कंपनी के सामने एक ऐसा संकट खड़ा होना है जिससे लगभग पूरी दुनिया परेशान है.
Maruti Suzuki India की मिनी सेडान Dzire और हैचबैक कार Swift और Baleno की डिलीवरी में देरी होने की संभावना है. कंपनी पर एक ऐसे वैश्विक संकट का असर पड़ा है जिसकी वजह से उसे अपना प्रोडक्शन कम करना पड़ा है.
चिप की कमी से जूझ रही कंपनी
इन कारों की डिलीवरी में देरी की वजह दुनियाभर में छाया सेमीकंडक्टर की आपूर्ति का संकट है. सेमीकंडक्टर या चिप की कमी से मारुति की परेशानी बढ़ी है और कंपनी को अपनी गुजरात की फैक्ट्री में उत्पादन सीमित करने की जरूरत महसूस हो रही है.
जापान की Suzuki Motors के पूर्ण स्वामित्व वाली फैक्ट्री Suzuki Motor Gujarat (SMG) देश में एक्स्क्लूसिव तौर पर Maruti Suzuki India के लिए कारें बनाती है. इस फैक्ट्री में मुख्य तौर पर Dezire, Swift और Baleno का उत्पादन होता है.
अगस्त में 3 दिन प्रोडक्शन रुकने की संभावना
SMG ने स्पष्ट किया है कि सेमीकंडक्टर या चिप की आपूर्ति में कमी की वजह से अगस्त में उसका उत्पादन आंशिक तौर पर प्रभावित हो सकता है. कंपनी रोजाना के आधार पर कार के मॉडल की आपूर्ति के हिसाब से फैसला कर रही है, ताकि चिप का सही से इस्तेमाल हो सके.
SMG के अगस्त में 3 शनिवार यानी 7 अगस्त, 14 अगस्त और 21 अगस्त को फैक्ट्री में उत्पादन नहीं करने की संभावना है. इसके अलावा कंपनी अस्थायी तौर पर दो शिफ्ट की जगह एक शिफ्ट में भी काम करने पर विचार कर रही है.
और ऑटो कंपनियां भी कर चुकी हैं शिकायत
चिप या सेमीकंडक्टर की कमी से सिर्फ मारुति या भारत ही परेशान नहीं है. बल्कि इस वैश्विक संकट की वजह से दुनियाभर की ऑटो एवं इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां प्रभावित हुई हैं. Tata Motors और Hyundai भी सेमीकंडक्टर की कमी की बात कह चुकी हैं.
अमेरिका-चीन के तनाव से खड़ा हुआ संकट
सेमीकंडक्टर का उपयोग इलेक्ट्रॉनिक्स,स्मार्टफोन, कंप्यूटर्स और कारों में डेटा को प्रोसेस करने, डिजिटल फीचर देने में होता है. अमेरिका और चीन के बीच तनाव की वजह से दुनिया की सबसे बड़ी चिप मेकर कंपनियों में से एक Huawei ने इसकी आपूर्ति को सीमित कर दिया है. दरअसल अमेरिका ने कंपनी पर अमेरिकी टेक्नोलॉजी का उपयोग कर बनाई जाने वाली चिप के बेचने पर रोक लगा दी है.