जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता जसबीर सिंह के घर पर ग्रेनेड से हमला किया गया. इस हमले में जसबीर सिंह के चार साल के भतीजे की मौत हो गई है. जबकि परिवार के 7 लोग इस पूरे हमले में घायल हुए हैं. राजौरी जिले के खांडली इलाके में आतंकियों द्वारा गुरुवार को जसबीर सिंह के घर को निशाना बनाया गया. जब उनका परिवार अपनी छत पर था, तब आतंकियों द्वारा ग्रेनेड घर में फेंक दिया गया. इस घटना के बाद राजौरी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जबकि स्थानीय संगठनों द्वारा आज बंद का ऐलान भी किया गया है. इस पूरी घटना के बारे में मीडिया से बात की जसबीर सिंह के भाई ने. देखें हमले के बारे में क्या बोले बलबीर सिंह.