चिंतनदेश

UP में 24 जिले आए बाढ़ की चपेट में, देखें भारी बारिश से राज्य के हालात

उत्तर प्रदेश के 24 जिले इस वक्त बाढ़ की चपेट में हैं. गंगा, यमुना समेत कई नदियां उफान पर हैं, जिसकी मार शहर-शहर पर पड़ रही है. संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना दोनों ही नदियों के पानी ने कहर बरपा रखा है. कई इलाके पूरी तरह से पानी में डूबे हैं. हजारों लोग बाढ़ की चपेट में फंसे हैं. हालात इतने खराब हैं कि खाना-पानी तक मुश्किल से मिल पा रहा है. साफ है कि गंगा-यमुना के उफान ने इन दिनों पूरे प्रयागराज में कोहराम मचा रखा है. बाढ़ की ऐसी मार के आगे लोग बेबस हैं, कहीं आना जाना मुम्किन नहीं है और ना ही खाने का कोई इंतजाम है.