चिंतनदेश

कोरोना: रिकवरी की तुलना में बढ़ा पॉजिटिविटी रेट, 5 राज्यों से 84.02% नए केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 38,667 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 35,743 कोविड मरीज ठीक/रिकवर (Recover) हुए हैं. वहीं, बीते एक दिन में 478 कोरोना मरीजों की मौत हुई है./

भारत में अगस्त महीने में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना रिकवरी रेट (Recovery Rate) की तुलना में एक बार फिर नए मामलों (New Cases) की संख्या में इजाफा हुआ है. पांच राज्यों से सबसे अधिक कोविड-19 केस सामने आ रहे हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 38,667 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 35,743 कोविड मरीज ठीक/रिकवर (Recover) हुए हैं. वहीं, बीते एक दिन में 478 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. देश में अब कोरोना का वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.05% है.

भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 53 करोड़ के पार

देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन की संख्या 53 करोड़ के पार पहुंच गई है. मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को 18-44 आयु वर्ग में 30,31,275 लोगों को पहली खुराक और 4,92,283 को दूसरी खुराक दी गई है.

दिल्ली में बीते एक दिन में कोरोना से कोई मौत नहीं

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 50 नए मामले सामने आए जबकि बीते एक दिन में किसी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी में संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत हो गई है. यह लगातार तीसरा दिन है, जब राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. दिल्ली में अब तक 14.11 लाख से अधिक कोरोना मरीज इस जानलेवा महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पांच राज्यों से 84.02% नए केस सामने आए हैं. जिसमें 52.89% मामले अकेले केरल से हैं. वहीं, देश में बीते 24 घंटे में 478 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. जिसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में 158 कोरोना मरीजों की जान गई है. जबकि दूसरे नंबर पर केरल में 114 कोविड मरीजों ने दम तोड़ा है. भारत में कोरोना की राष्ट्रीय रिकवरी दर 97.45% है.

इस बीच राहत की खबर ये है कि कोरोना महामारी के खिलाफ स्वदेशी टीका विकसित करने वाले भारत बायोटेक को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन के दूसरे और तीसरे फेज के ट्रायल को मंजूरी मिल गई है. दावा किया जा रहा है कि कोरोना से बचाव के लिए नाक से दी जानी वाली नेजल वैक्सीन मौजूदा टीकों की तुलना में ज्यादा कारगर और असरदार हो सकती है.