Sportsखेल/क्रिकेट

Paralympics: टोक्यो में भारत का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन…पैरालंपिक इतिहास में पहली बार ऐसा

टोक्यो पैरालंपिक (2020) में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया है. भारत के खाते में अब तक 2 स्वर्ण, 5 रजत और 3 कांस्य पदक आए हैं. पैरालंपिक खेलों के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब भारत की पदक संख्या दोहरे अंकों में पहुंची है. इससे पहले भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2016 के रियो पैरालंपिक में रहा था, जहां उसने 2 स्वर्ण समेत 4 पदक जीते थे.

अब टोक्यो ओलंपिक में अब तक जीते गए 10 पदकों को मिलाकर यह संख्या 22 तक पहुंच गई है. इस दौरान भारतीय पैरा एथलीटों ने 6 स्वर्ण, 9 रजत और 7 कांस्य पदक अपने नाम किए हैं. सबसे खास बात यह है कि इनमें से 17 पदक भारतीय खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स इवेंट्स में जीते हैं.

पैरालंपिक से पहले हालिया ओलंपिक खेलों में भी भारतीय खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया था. ओलंपिक के इतिहास में भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 7 मेडल जीतकर 48 वां स्थान हासिल किया था. एक ओर जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एथलेटिक्स में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था. वहीं, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू और रेसलर रवि दहिया ने सिल्वर मेडल हासिल किया. पहलवान बजरंग पुनिया, पीवी सिंधु, लवलीना बोरगोहेन और पुरुष हॉकी टीम ने भी यादगार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता था.